WhatsApp पर अब आईफोन यूजर्स को मिलेंगे ये दो नए स्‍पेशल फीचर्स

WhatsApp: सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी WhatsApp ने हाल ही में आईफोन यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स लॉन्च किए हैं.

WhatsApp, KYC, Mutual Fund, investment, payment, AMC

pixabay

pixabay

सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी WhatsApp ने हाल ही में आईफोन यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स लॉन्च किए हैं. ऐप के नए अपडेट के साथ, iPhone के यूजर्स अपने ओरिजनल साइज में मीडिया प्रीवियूज को देख सकेंगे. इसी के साथ उन्‍हें ग्रुप चैट में डिसअपीयरिंग मैसेज को नियंत्रित करने के लिए सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. अब व्हाट्सएप चैट पर आने वाली कोई भी इमेज या वीडियो अब छोटे बक्से में दिखाई नहीं देगा, यहां आपको उसे ओरिजनल साइज में देखने के लिए मीडिया फाइल पर क्लिक करना होगा. आप यहां से सीधे मीडिया को उसके ओरिजनल साइज में देख सकेंगे. मतलब iOS यूजर्स के लिए वॉट्सऐप अब फोटो और वीडियो के पहले से बड़े प्रीव्यू दिखाएगा, जिससे बिना फाइल खोले यूजर जल्दी से कंटेंट देख सकेंगे.

ग्रुप के हर मेंबर के पास होगा अधिकार
इसका एक और आकर्षक फीचर्स है कि अब यूजर्स ग्रुप चैट में डिसअपीयरिंग मैसेज को नियंत्रित कर सकेंगे. अभी तक केवल ग्रुप एडमिन ही डिसअपीयरिंग मैसेज को नियंत्रित करने के लिए सेटिंग में बदलाव कर सकता था. यानी की ग्रुप का हर मेंबर अब डिसअपीयरिंग मैसेज के सेटिंग्स को बदल सकेगा और सारी सुविधाएं नए अपडेट के साथ मुहैया कराई जाएंगी. इससे पहले ये परमिशन सिर्फ ग्रुप एडमिन्स के लिए ही सीमित थी.

एंड्रॉइड यूजर्स को करना होगा इंतजार
दो नए फीचर्स पहली बार ऐप के बीटा वर्जन में दिखाई दिए थे, लेकिन जल्द ही कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए इसे आधिकारिक बना दिया है. हालांकि एंड्रॉइड यूजर्स को इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

7 दिनों के अंदर देखना होता था मेसेज
वॉट्सऐप डिसअपीरियरिंग मैसेज यूजर्स को ऐसे मैसेज भेजने की सुविधा देता है जो 7 दिन बाद खुद डिलीट हो जाते हैं. अगर यूजर 7 दिनों के अंदर वॉट्सऐप ओपन नहीं करता है तो मैसेज ऑटोमेटिक डिसअपीयर हो जाता, लेकिन वॉट्सऐप के खुलने तक मैसेज का प्रीव्यू नोटिफिकेशन में दिखाई देता रहता है. बताया जा रहा है कि कंपनी डिसअपीयरिंग मैसेज के समय को 7 दिन से 24 घंटे करने के लिए भी लगातार टेस्टिंग कर रही है.

Published - April 21, 2021, 05:06 IST