भारत में यूजर्स को रास नहीं आई WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी, मई में डाउनलोड में 45% की गिरावट

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर WhatsApp अपनी नई पॉलिसी को वापस नहीं लेता है तो मई के बाद इसके डाउनलोड्स में 80% तक की गिरावट आ सकती है.

WhatsApp, Telegram, WhatsApp private policy, Signal, Sensor Tower, downloads

pixabay

pixabay

नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू किए जाने के साथ ही आम लोगों की दिलचस्पी व्हॉट्सएप (WhatsApp) से तेजी से खत्म हो रही है. आंकड़ों से पता चल रहा है क गुजरे 16 दिनों में व्हॉट्सएप (WhatsApp) के डाउनलोड्स में करीब 45% की गिरावट आई है.

पिछले साल दिसंबर में व्हॉट्सएप (WhatsApp) ने एक पॉलिसी अपडेट का ऐलान किया था. इसे 8 फरवरी से लागू होना था, लेकिन लोगों की प्राइवेसी की चिंताओं के चलते इसे 15 मई तक के लिए टाल दिया गया.

एक मोबाइल एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर (Sensor Tower) के आंकड़े इस ट्रेंड को दिखा रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर व्हॉट्सएप (WhatsApp) अपनी नई पॉलिसी को वापस नहीं लेता है तो मई के बाद भारत में इसके डाउनलोड्स में 80 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है.

मार्च-अप्रैल

सेंसर टावर (Sensor Tower) के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी 2021 में व्हॉट्सएप (WhatsApp) को 1.10 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया. फरवरी में ये आंकड़ा बढ़कर 1.60 करोड़ हो गया जो कि 5.5 फीसदी का इजाफा है.

मार्च में ये संख्या घटकर 1.01 करोड़ पर आ गई जो कि इससे पिछले महीने के मुकाबले 12 फीसदी कम थी. अप्रैल में इसमें 29.5 फीसदी की तेज गिरावट आई और इस दौरान केवल 71 लाख डाउनलोड ही हुए हैं.

16 मई तक ये आंकड़ा 45 फीसदी की और गिरावट के साथ केवल 40 लाख ही रह गया है.

साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ये रफ्तार जारी रहती है तो मई के अंत तक व्हॉट्सएप (WhatsApp) अप्रैल के 71 लाख डाउनलोड का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगा.

टेलीग्राम ले रहा जगह

दूसरी तरफ, व्हॉट्सएप से लोगों की खत्म होती दिलचस्पी टेलीग्राम (Telegram) के लिए वरदान साबित हो रही है. जनवरी में टेलीग्राम को भारत में 1.48 करोड़ दफा डाउनलोड किया गया. ये संख्या व्हॉट्सएप (WhatsApp) के मुकाबले करीब 40 लाख ज्यादा रही.

लेकिन, फरवरी और मार्च में टेलीग्राम (Telegram) के डाउनलोड्स क्रमशः 1.1 करोड़ और 63 लाख ही रहे हैं. अप्रैल और 16 मई तक इसे 57 लाख और 38 लाख दफा ही डाउनलोड किया गया है.

मई में व्हॉट्सएप और टेलीग्राम (Telegram) के डाउनलोड्स के बीच का अंतर घटकर केवल 2 लाख रह गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जून तक टेलीग्राम नए यूजर्स के लिहाज से व्हॉट्सएप को पीछे छोड़ सकता है.

क्या है ग्लोबल ट्रेंड?

ग्लोबल डाउनलोड ट्रेंड को देखें तो जनवरी से अप्रैल के दौरान टेलीग्राम (Telegram) की ग्रोथ इससे पिछले साल के मुकाबले 98 फीसदी रही है. इस दौरान इस ऐप के 16.1 करोड़ डाउनलोड हुए हैं.

सिग्नल (Signal) ने इसी दौरान 1,192 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करते हुए 6.5 करोड़ डाउनलोड्स हासिल किए हैं. दूसरी ओर, व्हॉट्सएप (WhatsApp) के डाउनलोड्स में इसी अवधि में 43 फीसदी की गिरावट आई है और इसके केवल 17.2 करोड़ डाउनलोड हुए हैं.

नतीजा

भारत में व्हॉट्सएप (WhatsApp) का यूजर बेस करीब 53 करोड़ है जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है.

इस महीने की शुरुआत में व्हॉट्सएप (WhatsApp) ने कहा था क प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को स्वीकार नहीं करने वाले किसी भी यूजर का अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी ने व्हॉट्सएप को निर्देश दिया है कि वह अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को तत्काल वापस ले.

केंद्र ने नोटिस पर जवाब देने के लिए व्हॉट्सएप (WhatsApp) को सात दिन का वक्त दिया है. साथ ही अगर केंद्र को इसका उचित जवाब नहीं मिलता है तो व्हॉट्सएप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Published - May 23, 2021, 02:39 IST