WhatsApp से भर गया है आपका मन तो ऐसे डिलीट करें अपना पूरा डेटा
कुछ लोग ऐप को Uninstall कर मानते हैं कि चैट और दूसरा डेटा डिलीट हो गया. लेकिन ऐसा नहीं है. जानकार बताते हैं कि ऐप Uninstall करने से अकाउंट Deactivate होता है.
WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी बदल दी है. अब यूजर का डेटा, नाम और दूसरी जानकारी पैरेंट कंपनी Facebook से साझा करने की चर्चा है. यूजर्स इससे काफी नाराज हैं. अब तक कई यूजर्स वॉट्सऐप के बजाय दूसरी ऐप पर शिफ्ट हो चुके हैं. अगर आप भी WhatsApp डिलीट करना चाहते हैं तो इसे आसानी से सर्वर से उड़ा सकते हैं. हालांकि, वॉट्सऐप की पॉलिसी को लेकर सफाई आ चुकी है. कंपनी के मुताबिक, किसी भी यूजर्स का प्राइवेट चैट पब्लिक नहीं होगा.
कुछ लोग ऐप को Uninstall कर मानते हैं कि चैट और दूसरा डेटा डिलीट हो गया. लेकिन ऐसा नहीं है. जानकार बताते हैं कि ऐप Uninstall करने से अकाउंट Deactivate होता है. वॉट्सऐप को फोन से डिलीट करने के लिए एक खास प्रोसेस अपनाना पड़ता है.
ऐसे करें Account को डिलीट
– फोन में WhatsApp खोलें
– एंड्रॉयड फोन में ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर Tap करें
– अब अपने Account ऑप्शन पर क्लिक करें
– यहां Delete My Account पर टैप करें
– नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालें
– फिर Delete My Account को क्लिक करें
– डिलीट बटन दबाने से पहले कारण बताना होगा
– अब एक बार फिर Delete My Account को टैप करें
ये जानकारी होंगी शेयर
WhatsApp आपका फोन नंबर, बैंकिंग ट्रांजैक्शन डेटा, सर्विस-रिलेटेड इन्फॉर्मेशन, दूसरों से किस तरह इंटरेक्ट करते हैं ऐसी जानकारी, मोबाइल डिवाइस इन्फॉर्मेशन और आईपी एड्रेस.
Popup Message
इन दिनों WhatsApp यूज करने के दौरान फुल-स्क्रीन पॉप-अप मैसेज आ रहा है, जिसमें आपको Accept करने का विकल्प दिया जा रहा है. यह कंपनी की नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी थी, जिसे कंपनी ने 4 जनवरी को जारी किया है.
8 Feb तक का समय
नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करने लिए यूजर्स के पास 8 फरवरी तक का समय है. नई पॉलिसी से सहमत न होने वाले यूजर्स का WhatsApp अकाउंट डिलीट हो जाएगा.
WhatsApp New Policy
– WhatsApp सर्विस और डेटा की प्रोसेसिंग.
– फेसबुक की कंपनियां और सर्विस WhatsApp के चैट को स्टोर कर सकते हैं.
– फेसबुक के दूसरे प्रोडक्ट का एकीकरण.