पिछले साल लॉकडाउन के बाद से ज्यादातर कंपनियों ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का विकल्प दिया. लॉकडाउन खुलने के बाद कई लोग दोबारा ऑफिस जाने लगे थे. लेकिन अब दोबारा देश में कोरोना के मामले लगातार सामने आने लगे हैं. ऐसे में कंपनियों ने दोबारा वर्क फ्रॉम होम शुरू कर दिया है. अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद जरूरी हैं. इनसे आप अपने घर से ही आसानी से काम कर सकेंगे और आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. आईए जानते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें आपको लेना चाहिए.
1. लैपटॉप
अगर आप घर से काम कर रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा लैपटॉप होना जरूरी है. अगर आप लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट लैपटॉप पर इस समय कई शानदार ऑफर दे रही हैं. आप केवल 23,990 रुपये में एचपी लैपटॉप (एंट्री लेवल 15.6 इंच एचडी लैपटॉप) खरीद सकते हैं. इसके अलावा लैपटॉप के और भी विकल्प मौजूद हैं.
2. वायरलेस माउस
जो अपने लैपटॉप स्क्रीन पर काम के दौरान कई घंटे बिताते हैं वो वायरलेस माउस के फायदे जरूर जानते होंगे. यह आपके काम को आसान बनाता है, साथ ही आपकी उंगलियों को आराम देता है आप अमेज़न से एक लॉजिटेक एम 221 वायरलेस माउस को 745 रुपये में खरीद सकते हैं.
3. हेडफोन
ये एक और महत्वपूर्ण गैजेट जो लंबे वीडियो कॉन्फ्रेंस, समीक्षा बैठकों, प्रस्तुतियों और साक्षात्कार के लिए काम आता है, हेडफ़ोन को आप अमेज़न से 799 रुपये तक की रेंज में आसानी से खरीद सकते हैं.
4. डेस्क चेयर
जब आप घर से काम करते हैं तो एक आरामदायक डेस्क चेयर की जरूरत होती है. काम के दौरान बिस्तर या सोफे पर बैठने से बचें क्योंकि यह आपकी रीढ़ की हड्डी में दर्द का कारण हो सकता है. एक अच्छी कुर्सी खरीदें. ये आपको 2,500 से 3,000 रुपये की कीमत पर आसानी से मिल जाएगी.
5. लैपटॉप स्टैंड
यह एक और जरूरी चीज है. ये आपको लंबे समय तक लगातार काम करने में मदद करेगी. यह अमेज़न पर 1,500 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
6. वेब कैमरा
वीडियो मीटिंग के लिए एक अच्छा वेब कैमरा जरूरी है. एक अच्छा वेब कैमरा लगभग 1,500 से 2,000 रुपये की कीमत पर ऑनलाइन उपलब्ध है.
अब अगर हम ऊपर बताए गए सामानों की कीमत की बात करें तो ये सभी चीजें करीब 30,500 रुपये में आती हैं. लेकिन इन्हें खरीदने से आपको काम करने में काफी मदद मिलती है. इन सबकी मदद से आप अपने घर पर खुद के लिए एक छोटा सा ऑफिस बना सकते हैं.