Truecaller में आ रहा गलत नाम? इन आसान तरीकों से बदलें नाम या हटाएं अपना नंबर

Truecaller पर दिखने वाला नाम आप ऐप या डेस्कटॉप दोनों से बदल सकते हैं. वहीं, इसपर से नंबर अनलिस्ट कराने की भी प्रक्रिया आसान है

Have You Received Call From LIC or IRDAI Officer? Be Alert, It’s Fake Call

जालसाज LIC अधिकारी या IRDAI अधिकारी या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि होने का दावा कर ग्राहकों को ठग रहे हैं.

जालसाज LIC अधिकारी या IRDAI अधिकारी या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि होने का दावा कर ग्राहकों को ठग रहे हैं.

ट्रूकॉलर (Truecaller) एक पॉपुलर कॉलर आईडी ऐप है, जिसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में यूजर्स करते हैं. इस ऐप का फायदा है कि जो नंबर हमारे फोन में मौजूद नहीं है, उनका नाम भी पता लग जाता है.

कई बार हम लोग अपने नाम को Truecaller में गलत सेव कर लेते हैं और हमारे चलते दूसरों को भी परेशानी होती है. अगर आपका नंबर भी गलत नाम से दिखाई दे रहा है, तो आप इसमें बदलाव कर सकते हैं.

आइए जानते हैं कि आप किस तरह से Truecaller पर अपना नाम बदल सकते हैं और किस तरह से अपना नंबर अनलिस्ट कर सकते हैं.

Truecaller पर ऐसे बदलें अपना नाम

– अपने एंड्रॉइड या आईफोन स्मार्टफोन पर Truecaller ऐप ओपन करें.
– अगर पहली बार ऐप डाउनलोड किया है तो पहले आपको लॉग-इन करना होगा.
– आईफोन में More ऑप्शन पर टैप करें. Android पर, ऊपरी दाएं कोने में मेन्‍यू विकल्प चुनें.
– यहां आपको Edit your Profile का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
– यहां आपकी डीटेल्स की एक शीट दिखाई देगी.
– अब Truecaller पर अपने नाम को एडिट कर लें.
– आपके नाम में हुआ बदलाव एक या दो दिन में दिखाई देने लगेगा.

नाम डेस्कटॉप के जरिए भी बदल सकते हैं

आप अपना नाम डेस्कटॉप के जरिए भी बदल सकते हैं. इसके लिए आपको Truecaller की वेबसाइट पर जाना होगा. फिर अपनी प्रोफाइल में एंटर करें. आपको अपना फोन नंबर डालना होगा.

इसके बाद आपको अपना नाम एंटर करना होगा. इसके बाद Save विकल्प पर क्लिक करना होगा. यह बदलाव दूसरे यूजर्स को एक या दो दिन में दिखाई देने लगेगा.

इस तरह अकाउंट डिएक्टिवेट करें

Truecaller में अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए इसके हेमबर्गर मेन्यू पर जाएं. इसके बाद सेटिंग में जाएं. सेटिंग में आपको प्राइवेसी सेंटर पर टैप करना होगा. यहां पर नीचे स्क्रॉल करें और Deactivate ऑप्शन पर टैप कर दें.

आईओएस में आपको Keep My Data and Delete My Data ऑप्शन दिखाई देगा. Keep My Data ऑप्शन पर क्लिक करने से आपको सर्च किया जा सकता है, लेकिन आप ये तय नहीं कर सकते हैं आप Truecaller पर किस तरह दिखाई देंगे.

Delete My Data ऑप्शन से आपको सर्च भी नहीं किया जा सकता है और आपका डेटा डिलीट हो जाएगा.

Truecaller से अपना नंबर कैसे करें अनलिस्ट

– ऊपर वाले प्रोसेस के पूरा होने के बाद Truecaller के अनलिस्ट पेज पर जाएं.

– इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और कंट्री कोड डालें.

– इसके बाद Analyst विकल्प पर जाएं. फिर नंबर को अनलिस्ट करने का कारण बताएं.

– इसके बाद आपको CAPTCHA एंटर करना होगा. फिर Unlist विकल्प पर जाएं.

– इसके बाद आपका नंबर 24 घंटों में Truecaller से अनलिस्ट कर दिया जाएगा.

Published - June 5, 2021, 04:19 IST