Telegram का नया फीचर- WhatsApp से ट्रांसफर होगी पूरी Chat हिस्ट्री

टेलीग्राम ने अब अपने फीचर्स को अपग्रेड किया है. वॉट्सऐप से शिफ्ट हो रहे यूजर्स के लिए एक नया फीचर ऐड किया गया है. इस फीचर से वॉट्सऐप यूजर्स और दूसरे ऐप के यूजर्स भी अपनी चैट्स (Whatsapp Chats) को टेलीग्राम पर ट्रांसफर कर सकते हैं.

Telegram, WhatsApp, Telegram latest news, WhatsApp chat Export, Telegram new feature, WhatsApp privacy Policy

Telegram new feature: वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में हुए बदलाव के बाद यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर शिफ्ट कर रहे हैं. इसका सीधा फायदा टेलीग्राम (Telegram) ऐप को मिल रहा है. टेलीग्राम ने अब अपने फीचर्स को अपग्रेड किया है. वॉट्सऐप से शिफ्ट हो रहे यूजर्स के लिए एक नया फीचर ऐड किया गया है. इस फीचर से वॉट्सऐप यूजर्स और दूसरे ऐप के यूजर्स भी अपनी चैट्स (Whatsapp Chats) को टेलीग्राम पर ट्रांसफर कर सकते हैं.

नया फीचर यूजर्स को वीडियो और डॉक्यूमेंट्स के साथ ग्रुप चैट्स को भी ट्रांसफर करने की सुविधा दे रहा है. इस फीचर से उन यूजर्स को ज्यादा फायदा होगा, जो वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी (Whatsapp Privacy Policy) की वजह से शिफ्ट हो रहे हैं.

iPhone यूजर्स कैसे करें ट्रांसफर
– आईफोन यूजर्स (iPhone) को चैट ट्रांसफर करने के लिए वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट Info or Group Info पर जाएं.
– Export चैट्स पर क्लिक करके टेलीग्राम ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
– क्लिक करते ही प्रोसेस शुरू हो जाएगा. थोड़े वक्त में ही आपका पूरा डाटा ट्रांसफर हो जाएगा.

Android पर कैसे करें ट्रांसफर
– एंड्रायड यूजर्स वॉट्सऐप चैट पर क्लिक करें.
– More ऑप्शन पर जाकर Export चैट्स के ऑप्शन को क्लिक करें. Telegram सेलेक्ट करें.

स्पेस की नहीं रहेगी चिंता
टेलीग्राम का दावा है कि चैट ट्रांसफर करने के बाद भी मीडिया या चैट्स को एक्स्ट्रा स्पेस की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी का दावा है कि ऐप आपके सभी पुराने मैसेज, फोटो और वीडियो को एक्सेस करते समय कोई स्पेस नहीं लेता. टेलीग्राम यूजर्स उन मैसेज को डिलीट भी कर सकते हैं जो वो भेजते हैं और ड्राफ्ट करते हैं. नए अपडेट के बाद कंपनी का मानना है कि यूजर्स अपने प्राइवेट चैट्स और ग्रुप हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं. यहां तक की कॉल हिस्ट्री को भी डिलीट किया जा सकता है. टेलीग्राम के मुताबिक, उनका सर्वर से हटाए गए चैट और कॉल लॉग को कहीं भी स्टोर नहीं करता है.

Published - January 31, 2021, 01:21 IST