बेहद शानदार हैं ये स्‍मार्टवॉच, 2500 रुपये से भी कम कीमत पर सकते हैं खरीद

Smartwatch: मौजूदा समय में स्‍मार्टवॉच का चलन काफी है. युवाओं को आजकल स्‍मार्टवॉच खूब पसंद आ रही है. बाजार में काफी स्‍मार्टवॉच आ रही हैं.

Smartwatch, smartwatches are less than 2500 rupees, new smartwatch, how to buy smartwatches, buy smartwatch

मौजूदा समय में स्‍मार्टवॉच का चलन काफी है. युवाओं को आजकल स्‍मार्टवॉच खूब पसंद आ रही है. स्‍मार्टवॉच में कई खूबियां होती हैं, जिससे ये समय बताने के साथ-साथ हेल्‍थ और इनफार्मेशन देने के मामले में भी लोगों की खूब मदद करती है. बाजार में इस समय काफी स्‍मार्टवॉच आ रही हैं. आज हम आपको ऐसी शानदार स्‍मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍हें आप 2500 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. एक साधारण वॉच की तुलना में एक स्‍मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, कॉल, पल्स रेट मॉनिटरिंग, आदि जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

जियोनी सेनोरिटा स्मार्टवॉच
यह वॉच आपको फ्लिपकार्ट पर 999 से 1,999 रुपये में मिल सकती है. इस वॉच में आपको हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी मीटर, वाटरप्रूफ, वीमेन हेल्थ केयर और जरूरी फिटनेस फीचर्स जैसे स्टेप्स काउंट आदि मिलते हैं. इसके अलावा, यह 130mAH की बैटरी के साथ आती है जो एक बार चार्ज करने पर 3 दिनों तक चल सकती है. इस स्मार्टवॉच में 240 * 240 पिक्सल के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ 1.3 इंच का आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन है जो बेहद शानदार डिस्‍पले देता है.

Syska SW100 स्मार्टवॉच
ये स्मार्टवॉच 2,199 रुपये की है. इसमें 1.3 TFT का एलसीडी स्क्रीन, फुल कलर डिस्प्ले और 5 कस्टमाइज्ड वॉच फेस मिलते हैं. इसकी बैटरी 15 दिनों तक आराम से चलती है. वहीं स्टैंडबाय पर यह 40 दिनों तक चलती है. यह स्मार्ट नोटिफिकेशन, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, स्पोर्ट्स मोड, टच स्क्रीन, फिटनेस नोटिफ़ायर इत्यादि जैसी सुविधाओं के साथ आती है. आप फ्लिपकार्ट और अमेज़ॅन जैसे ऑनलाइन स्टोर से बिना किसी मूल्य के ईएमआई पर भी इस वॉच को खरीद सकते हैं.

जियोनी GSW5 थर्मो स्मार्टवॉच
यह जियोनी द्वारा पेश की गई एक बेहतरीन स्मार्टवॉच है. इसकी कीमत 2,299 रुपये है. इसमें एक तापमान सेंसर दिया गया है. इसके अलावा, इसमें ब्लड ऑक्सीजन इंडिकेटर, हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी मीटर, टचस्क्रीन, फिटनेस और आउटडोर फंक्शन भी हैं और यह वाटरप्रूफ है. घड़ी को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिससे यह धूल, पसीने या पानी से प्रभावित न हो. यह घड़ी आपके लिए एक ऑक्समीटर के रूप में भी काम कर सकती है और कोविड के प्रकोप के बीच ये बहुत जरूरी है.

बोट स्टॉर्म स्मार्टवॉच
यह स्पीकर और इयरफ़ोन के लिए अच्‍छी वॉच है. ये वॉच 8 दिनों की बैटरी रनटाइम और 1.3 इंच की फुल टच स्क्रीन के साथ आती है. ये वॉच 2,500 रुपये में आती है. यह वेलनेस मोड- रियल-टाइम ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, 24 ×7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, गाइडेड ब्रीदिंग ट्रैकर, मेटल बॉडी कैसिंग के साथ आती है. ये वॉच डेली ट्रैकर और 9 स्पोर्ट्स मोड सहित कई सुविधाओं के साथ आती है. मोड, कॉल, टेक्स, सोशल मीडिया, अलार्म और सेडेंटरी अलर्ट, टचस्क्रीन, आदि के लिए सुविधाओं के साथ आती है.

Published - April 20, 2021, 01:18 IST