अगर आप ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते जिसकी कैमरा क्वालिटी अच्छी हो और आप बेहतरीन फोटो खींच सके तो बाजार में ऐसे कई स्मार्टफोन्स (Smartphones) आ रहे हैं. आज के जमाने में स्मार्टफोन हर कोई इस्तेमाल कर रहा है. आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स (Smartphones) के बारे में बताने जा जा रहे हैं जिनकी कैमरा क्वालिटी बेहद अच्छी है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसकी कैमरा क्वालिटी अच्छी हो तो हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स (Smartphones) के बारे में बताने जा रहे हैं. इन स्मार्टफोन्स (Smartphones) से आप कम रोशनी में भी अच्छी फोटो खींच सकते हैं.
मोटोरोला एज प्लस मोटोरोला एज प्लस में 108-मेगापिक्सल (एमपी) का कैमरा है और आप इससे 6,000 तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. फोन में 16 एमपी वाइड एंगल कैमरा, 8 एमपी टेलीफोटो लेंस और 25 एमपी सेल्फी कैमरा है. इस फोन की कीमत 64,999 रुपये है.
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में 5 एमपी सुपर मैक्रो शूटर और 8 एमपी वाइड एंगल शूटर के साथ 108-मेगापिक्सेल (एमपी) कैमरा है. इसमें 2 एमपी डेप्थ सेंसर भी है. इस फोन की कीमत 18,999 रुपये है.
Xiaomi Mi 10i Xiaomi Mi 10i 108-मेगापिक्सेल से लैस स्मार्टफ़ोन है. इसमें 8 एमपी अल्ट्रा सेंसर, 2 एमपी मैक्रो कैमरा और 2 एमपी डेप्थ सेंसर है. फोन 4,000 तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. ये फोन बाजार में 21,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
सैमसंग नोट 20 अल्ट्रा 5 जी सैमसंग का नोट 20 अल्ट्रा 5 जी फोन 108-मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है. इसमें 10 एमपी का सेल्फी कैमरा है. डिवाइस की कीमत 1,04,999 रुपये है.
सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा में भी 108-मेगापिक्सल का कैमरा है. सेकेंडरी कैमरा 12 MP और 10 MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. इसमें 100x स्पेस जूम फीचर भी है. डिवाइस की कीमत 1,05,999 रुपये है.
ये सभी ऐसे स्मार्टफोन्स (Smartphones) हैं जो आजकल युवाओं को खूब पसंद आ रहे हैं. युवा आजकल ऐसे ही स्मार्टफोन्स लेना चाहते हैं जिनसे अच्छी फोटो खींचने के साथ वीडियो भी बनाए जा सकें. जिन लोगों को फोटोग्राफी का शौक है उनके लिए ये स्मार्टफोन्स अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।