2026 में देश में 100 करोड़ से अधिक लोग होंगे Smartphone के मालिक

Smartphone Users: स्‍मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्‍या 2026 में 100 करोड़ को पार कर जाएगी. 10 में से सात लोग स्मार्टफोन यूजर्स होंगे

bank, bank account, account balance, missed call, sms

कुछ एप्स म्यूचुअल फंड में जीरो कमीशन पर डायरेक्ट निवेश करने का मौका देती है और उनके स्टॉक्स में ट्रेडिंग के ब्रोकर शुल्क भी नगण्य है.

कुछ एप्स म्यूचुअल फंड में जीरो कमीशन पर डायरेक्ट निवेश करने का मौका देती है और उनके स्टॉक्स में ट्रेडिंग के ब्रोकर शुल्क भी नगण्य है.

भारत में स्‍मार्टफोन धारकों (Smartphone Users) की संख्‍या वर्ष 2026 में 100 करोड़ को पार कर जाएगी. प्रत्येक 10 में से सात व्यक्ति एक स्मार्टफोन का उपयोग करेगा. बाजार और उपभोक्ता डाटा के एक अग्रणी प्रदाता स्टैटिस्टा  (Statista) के अध्‍ययन में यह जानकारी सामने आया है. हालांकि चीन के 2021 में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.

सरकारी अनुमानों के मुताबिक, देश में जनसंख्या 140 करोड़ को छूने की संभावना है. इधर, स्मार्टफोन के माध्यम से ग्राहकों को तक तेजी से वित्तीय सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं. रिपोर्ट में पता चला है कि 2013 में भारत में कुल स्मार्टफोन यूजर्स (Smartphone Users) 7.5 करोड़ थे. लेकिन, 2018 में (5 साल की अवधि में) ये संख्या 500 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए लगभग 48 करोड़ हो गई है.

2020 में देश में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 69 करोड़ हो गई. 2023 में यह संख्या बढ़कर 87 करोड़ हो जाएगी और उसके अगले साल यह संख्या बढ़कर 92 करोड़ हो सकती है.

देश के सभी वयस्‍क स्मार्टफोन का उपयोग करेंगे
2025 में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले 97 करोड़ लोग होंगे. 140 करोड़ की आबादी को देखते हुए यह संभावना है कि देश के लगभग सभी वयस्‍क 2026 तक स्मार्टफोन का उपयोग करेंगे. इस समय दुनिया भर में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या 390 करोड़ है, जिनमें से 76 करोड़ या 19 प्रतिशत भारत में हैं.

बाजार का फिर से विस्तार शुरू 
सैमसंग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि 2013 और 2016 के बीच कुछ वर्षों के लिए फीचर फोन से स्मार्टफोन की धीमी प्रवास दर के बाद यह देखना अच्छा है कि बाजार ने फिर से विस्तार करना शुरू कर दिया है. भारत सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के अधिकारियों ने भी अध्ययन का समर्थन किया. उन्होंने पहले ही एक अध्ययन प्रस्तुत किया है, जिसमें संकेत दिया गया है कि 2022 तक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता (Smartphone Users) बढ़कर 82-83 करोड़ हो जाएंगे और 2025-26 तक यह देश में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा.

Published - April 10, 2021, 06:50 IST