कहीं आपकी ID पर तो नहीं चल रही फर्जी SIM, ये है इसे पता करने और ब्लॉक कराने का तरीका

Fake SIM Card: दूरसंचार विभाग ने tafcop.dgtelecom.gov.in नामक पोर्टल लॉन्च किया है जिसमें आप खुद अपने ID पर जारी मोबाइल नंबर की जानकारी ले सकते हैं.

Aadhaar, UIDAI, TRAI, SIM, AADHAAR CARD, MOBILE NUMBER

किसी भी कंपनी का सिम कार्ड खरीदने और उसे एक्टिवेट कराने के लिए आपको ढेर सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

किसी भी कंपनी का सिम कार्ड खरीदने और उसे एक्टिवेट कराने के लिए आपको ढेर सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

अक्‍सर आपने एक पहचान पत्र (ID) पर एक से ज्‍यादा सिम (SIM) दिए जाने का मामला सुना होगा. असमाजिक तत्‍व फर्जी ID से मोबाइल सिम (SIM) हासिल कर लेते हैं और नंबर का गलत उपयोग करते हैं.

इससे उन भोले भाले को नुकसान पहुंचता है, जो इसमें कहीं से भी शामिल भी नहीं थे. अगर आपको भी लग रहा कि आपकी ID पर कोई फर्जी मोबाइल सिम जारी हुआ है, तो आप इसे ब्‍लॉक कर सकते हैं.

यहां करें शिकायत

यह पता होना चाहिए कि एक ID पर अधिकतम नौ सिम जारी हो सकते हैं, लेकिन आशंका होती है कि एक ID से ऐसे सिम भी जारी हो जाएं, जिनका उस शख्स को पता ही न हो, जिसका आईडी इस्तेमाल किया जा रहा है.

लेकिन, सरकार के एक पोर्टल के जरिए आप न केवल जान सकेंगे कि आपके ID पर कितने मोबाइल सिम जारी किए गए हैं, साथ ही शक होने पर पोर्टल की मदद से ही आप किसी भी नंबर को ब्लॉक करवा सकते हैं और उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.

दूरसंचार विभाग ने tafcop.dgtelecom.gov.in नामक पोर्टल लॉन्च किया है जिसमें आप खुद अपनी ID पर जारी मोबाइल नंबर की जानकारी ले सकते हैं और शक होने पर उस नंबर की आसानी से शिकायत भी कर सकते हैं.

इस पोर्टल में देशभर में चालू सभी मोबाइल नंबर का डाटाबेस अपलोडेड किया जा रहा है. इस पोर्टल के जरिए मोबाइल नंबर को लेकर होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लग सकेगी.

हालांकि, इस पोर्टल पर देश के चुनिंदा सर्किल में मौजूद मोबाइल नंबरों की जानकारी मिल पाएगी, लेकिन जल्द देश भर के सभी मोबाइल नंबरों का डाटा यहां उपलब्ध होगा.

ये है प्रोसेस

सबसे पहले दूरसंचार विभाग के पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं, यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, इसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा.

इस OTP डालने पर आपका नंबर वेरिफाई हो जाएगा. अगर आपके सर्किल में सुविधा शुरू हो गई है तो वेरिफिकेशन के बाद उन सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट आ जाएगी, जो आपकी ID पर चल रहे हैं.

अगर आपको लगता है कि कोई नंबर ऐसा है जिसकी आपको जानकारी नहीं है तो आप उस नंबर या नंबरों की शिकायत इसी सरकारी पोर्टल पर कर पाएंगे. इसके बाद आपके बताए नंबर की जांच होगी. अगर नंबर आपकी ID पर चलता पाया गया, तो इसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.

Published - May 24, 2021, 12:30 IST