PLI स्कीम को कैबिनेट की मंजूरी, सस्ते होंगे लैपटॉप, टैबलेट और कम्प्यूटर

PLI scheme- केंद्रीय मंत्रीमंडल के इस फैसले से चार साल में 1,80,000 से ज्यादा डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

PLI scheme, Cabinet decision, what is PLI Scheme, PLI Manufacturing, Made in India, Invest in India, Laptops, Tablets, Computers, Manufacturing PLI

सरकार ने लैपटॉप (Laptop), टैबलेट (Tablet), ऑल-इन-वन पीसी और सर्वर की मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम को मंजूरी दे दी है. पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) के जरिए सरकार का इरादा घरेलू मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल कंपनियों को आकर्षित करने का है. इन हाई-टेक आईटी हार्डवेयर गैजट्स के लिए PLI Scheme को हरी झंडी से पहले पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार उपकरण विनिर्माण के लिए 12,195 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी थी.

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (Communications and IT Minister) रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि मंत्रिमंडल ने आईटी हार्डवेयर (IT hardware) के लिए 7,350 करोड़ रुपए की PLI स्कीम को मंजूरी दी है. इसके तहत लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी और सर्वर आएंगे.

7,350 करोड़ रुपए का दिया जाएगाी इंसेंटिव
उन्होंने कहा कि यह योजना भारत को इन उत्पादों के बड़े विनिर्माण केंद्र के रूप में पेश करेगी. इससे निर्यात बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा. योजना के तहत चार साल के दौरान भारत में इन उत्पादों के विनिर्माण के लिए 7,350 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन दिया जाएगा. चार साल में इन उत्पादों का विनिर्माण 3.26 लाख करोड़ रुपए और निर्यात 2.45 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है.

पैदा होंगे 180000 रोजगार के मौके
केंद्रीय मंत्रीमंडल के इस फैसले से चार साल में 1,80,000 से ज्यादा डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इस स्कीम से घरेलू आईटी हार्डवेयर कंपनियों को फायदा होगा और यह सेक्टर 2025 तक 20 से 25 फीसदी बढ़ सकता है.

फार्मास्युटिकल्स के लिए PLI स्कीम को मंजूरी
इसके साथ ही कैबिनेट ने फार्मास्युटिकल्स को प्रोत्साहन देने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिंव (PLI) स्कीम को मंजूरी दे दी है. सरकार के इस कदम से इस सेक्टर में 15,000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा. स्कीम से घरेलू मैन्युफैक्चरर्स को फायदा होगा और नौकरी के अवसर बढ़ेंगे. इसके अलावा, ग्राहकों को सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी. फार्मा के लिए पीएलआई स्कीम से देश में हाई-वैल्यू प्रोडक्ट का उत्पादन होगा.

Published - February 24, 2021, 06:45 IST