कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि राज्य सरकार ‘ऑनलाइन गेम’ (Online Games) पर नियंत्रण के लिए एक कानून बनाने का विचार कर रही है और मसौदा विधेयक तैयार किया जा रहा है.
बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने ‘ऑनलाइन गेम’ (Online Games) पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में अलग-अलग प्रावधान हैं जहां ऐसे गेम को ‘गेम ऑफ स्किल’ (Game of Skill) और ‘गेम ऑफ चांस’ (Game of Chance) के तौर पर वर्गीकृत किया गया है.
उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में लाइसेंस दिए गए हैं जबकि कुछ मामलों में पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है.
गृह मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों द्वारा ऑनलाइन गेम (Online Games) पर बनाए गए कानूनों का अध्ययन करने के बाद कर्नाटक सरकार एक विधेयक लाना चाहती है.
बोम्मई ने कहा, ‘‘विधेयक का मसौदा तैयार किया जा रहा है. आगामी दिनों में विधि विभाग इसका परीक्षण करेगा और इसे मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा.’’
कर्नाटक की जेलों के भीतर अवैध गतिविधि के बारे में एक सवाल पर बोम्मई ने कहा कि उन्होंने विभागीय जांच का आदेश दिया था और रिपोर्ट अब तैयार है.
उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है जिनके नाम जांच रिपोर्ट में आए हैं.
सौजन्य: PTI