लॉन्च से पहले ही लीक हुए One Plus 9 और One Plus 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 9 Series- लीक हुई जानकारी के मुताबिक, OnePlus 9 में 50MP, 48MP और 2MP सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है.

OnePlus 9, OnePlus 9 series, OnePlus 9 flagship phone, OnePlus 9 new launch, OnePlus 9R 5G

One Plus स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! अफोर्डेबल OnePlus 9 सीरीज का स्मार्टफोन OnePlus 9R 5G 23 मार्च  को लाइव वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. वनप्लस 9 (One Plus 9) में लेटेस्ट तकनीक और फ्लैगशिप फीचर्स भी होंगे. लेटेस्ट में लॉन्च होने वाली वनप्लस 9 सीरीज़ (One Plus 9 Series) में वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो और वनप्लस 9R शामिल होंगे. लॉन्च से ठीक पहले One Plus 9 सीरीज़ के फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं.

टिपस्टर इवान ब्लास (Evan Blass) ने लीक हुए स्पेसिफिकेशन के स्क्रीनशॉर्ट को ट्वीट किया है जो की टी-मोबाइल (T-Mobile) ने गलती से वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो के सपोर्ट पेज को अपनी वेबसाइट पर लिस्टेड किया था. हालांकि, अब वेबसाइट से हटा दिया गया है.

लीक हुए रिपोर्ट के अनुसार फोन्स में काफी एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे. वनप्लस 9 में FHD + रिज़ॉल्यूशन वाला 6.55-इंच का डिस्प्ले होगा. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से ऑपरेट होगा और एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ शिप होगा. यह 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वैरिएंट में आएगा.

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, OnePlus 9 में 50MP, 48MP और 2MP सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. फ्रंट-फेसिंग कैमरा 16MP यूनिट होगा. कनेक्टिविटी के लिए, OnePlus 9 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS और USB टाइप- C पोर्ट के साथ आएगा. फोन में एक 4,500 ली-पो बैटरी, एक एकल सिम-कार्ड स्लॉट है और यह 160 x 74.2mm है.

OnePlus 9R 5G में हो सकते हैं ये फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 9R 5G में भी इस सीरीज के अन्य दोनों फोन की तरह ही AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. फोन में पंच-होल कट आउट डिजाइन वाला हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 690 SoC पर काम करेगा. साथ ही, यह 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में पेश हो सकता है.

OnePlus 9R 5G के बैक में ट्रिपल या डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. यह स्मार्टफोन भी Android 11 पर आधारित OxygenOS पर काम करेगा.

Published - March 22, 2021, 08:43 IST