शॉपिंग पर और कहीं घूमने जाते समय पर्स नहीं भी रखा तो भी कोई टेंशन नहीं है. अब रिस्ट वॉच (Titan Pay Watch) से ही 5000 रुपए तक का पेमेंट आसानी से किया जा सकता है. वो भी सिर्फ एक टैप पर बिना पिन डाले. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को ये सुविधा दी है. SBI खाताधारक अपने एसबीआई डेबिट कार्ड को स्वाइप किए बिना टाइटन पे घड़ी (Titan Pay Watch) पर टैप कर पीओएस (PoS) मशीन पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए पिछले साल सितंबर में टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Limited) ने SBI के साथ कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वॉच के लिए साझेदारी की थी. इस साझेदारी के माध्यम से, Titan और SBI भारत में पहली बार कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वॉच फंक्शन के साथ स्टाइलिश नई घड़ियों की एक सीरिज पेश की.
रिस्ट वॉच से ऐसे होगा पेमेंट सामान खरीदने और शॉपिंग करने के बाद भुगतान करने के लिए आपको सिर्फ PoS मशीन के पास जाकर Titan Pay Powered Watch को टैप करना है. ऐसा करते ही आपका कॉन्टैक्टलेस पेमेंट पूरा हो जाएगा. Titan पेमेंट वॉच की सुविधा सिर्फ SBI खाताधारकों के लिए है. इस घड़ी में दिया गया पेमेंट फंक्शन खास सिक्योर्ड सर्टिफाइड नियर-फील्ड कम्यूनिकेशन चिप (NFC) के जरिए काम करता है जिसे घड़ी के स्ट्रैप में लगाया गया है. टाइटन पे के जरिए भुगतान करते समय पिन डालने करने की जरूरत नहीं होगी. अगर पांच हजार से ज्यादा का पेमेंट करना होगा तो पिन डालने की जरूरत होगी.
डिस्काउंट में खरीदें घड़ी अगर आप टाइटन पे घड़ियां खरीदना चाहते हैं तो आप 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको योनो एसबीआई (YONO SBI) पर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद शॉप एंड ऑर्डर पर जाएं. फिर फैशन एंड लाइफस्टाइल पर क्लिक करें और टाइटन पे को सेलेक्ट करें. घड़ी को सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट ऑप्शन में कूपन कोड TITANPAY10 टाइप करें और पेमेंट करें. आपको फ्लैट 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. इस घड़ी की कीमत 2,995 रुपए और 5,995 रुपए के बीच है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।