Pic: Pixabay सरकार स्टार्टअप के लिए बैंक फाइनेंसिंग को प्रमोट करती है, इनकॉर्पोरेशन प्रोसेस को सरल बनाती है
NASSCOM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार नये युग के उद्यमों को बढ़ावा देने के लिये जल्द ही स्टार्टअप इनक्यूबेशन केंद्र (Startup Incubation Centre) बनाने जा रही है.
उन्होंने कहा कि यह केंद्र सूचना प्रौद्योगिकी (IT) उद्योग के संगठन नासकॉम (NASSCOM) के साथ मिलकर मुंबई के पास बनाया जायेगा.
ठाकरे ने नासकॉम (NASSCOM) के वार्षिक एनटीएलएफ (NTLF) कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार मुंबई को एशिया में एक फिनटेक हब (वित्तीय प्रौद्योगिकी केंद्र) के रूप में विकसित करने को प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि नासकॉम के 10 हजार स्टार्टअप कार्यक्रम की शुरुआत के बाद पिछले तीन साल में 50 से अधिक नयी कंपनियों को लाभ पहुंचा है. इसके अलावा इनके माध्यम से 1,300 से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है.
ठाकरे ने कहा, ‘‘इस सफलता से उत्साहित होकर हम निकट भविष्य में नासकॉम (NASSCOM) के साथ मिलकर मुंबई के पास एक विशाल इनक्यूबेशन केंद्र बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं.”