स्मार्टफोन चोरी हुआ है तो ये सरकारी पोर्टल फोन ढूंढने में करेगा आपकी मदद, जानिए क्या है प्रक्रिया

mobile phone खोने पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी खतरे में आ सकती है. इसको रोकने के लिए सरकार ने CEIR नाम से एक प्रोजेक्ट 2019 से शुरू किया है.

650 per cent return in 26 months, should you buy new era multibagger stocks?

pixabay, एफल ने बीते साल 70.9 करोड़ रुपये की तुलना में 129.36 करोड़ रुपये का लाभ कमाया.

pixabay, एफल ने बीते साल 70.9 करोड़ रुपये की तुलना में 129.36 करोड़ रुपये का लाभ कमाया.

क्या आपका फोन (mobile phone) चोरी हो गया है? मोबाइल फोन चोरी होने या खो जाने पर आर्थिक नुकसान तो होता ही है, साथ में सबसे बड़ा डर पर्सनल डेटा या फाइनेंशियल डेटा के साथ फ्रॉड या छेड़छाड़ का रहता है.

इससे लोगों की प्राइवेसी और सिक्योरिटी खतरे में आ सकती है. इसको रोकने के लिए सरकार ने Central Equipment Identity Register (CEIR) नाम से एक प्रोजेक्ट 2019 से शुरू किया है.

दूरसंचार विभाग इस सिस्टम से सभी गुम या चोरी हुए स्मार्टफोन (smartphone) की सर्विस को ब्लॉक कर देगा. फिर चाहे फोन का IMEI नंबर हो या सिम बदली गई हो. यह सिस्टम विभाग को लगभग हर एक मोबाइल के IMEI डाटाबेस से कनेक्ट करेगा। आइए जानते हैं इसकी पूरा प्रोसेस –

IMEI नंबर क्या होता है?

अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या (International Mobile Equipment Identity or IMEI) मोबाइल फोन पहचान हेतु एक उपकरण पहचान संख्या होती है. हर मोबाइल का IMEI नंबर अलग-अलग होता है.

IMEI नंबर मोबाइल फोन (mobile phone) की वर्तमान लोकेशन बताता है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि किसी भी व्यक्ति का फोन किस जगह यूज हो रहा है.

इस तरह मोबाइल फोन को करें ब्लॉक

मोबाइल फोन (mobile phone) चोरी होने पर आपको सबसे पहले जो काम करना है वो है पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज कराना. ये बेहद जरूरी है. मोबाइल चोरी की रिपोर्ट को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन मोड से दर्ज कराया जा सकता है.

शिकायत दर्ज कराने के बाद शिकायतकर्ता को FIR की कॉपी और कंप्लेंट नंबर जरूर लेना चाहिए. FIR दर्ज करने के बाद अब आपको सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) की वेबसाइट ceir.gov.in पर जाना होगा.

ceir.gov.in पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको तीन ऑप्शन Block/Lost Mobile, Check Request Status और Un-Block Found Mobile दिखेंगे.

इसके बाद चोरी हुए फोन (mobile phone) को ब्लॉक करने के लिए Stolen/Lost Mobile ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने मोबाइल की डिटेल दर्ज करनी होगी.

मोबाइल डिटेल के तौर पर मोबाइल नंबर, IMEI नंबर डिवाइस ब्रांड, कंपनी, फोन खरीदने की invoice, फोन खोने की तारीख दर्ज करनी होगी.

इसके अलावा, मोबाइल (mobile phone) डिटेल के तौर पर राज्य, जिला, फोन चोरी होने का एरिया, कंप्लेंट नंबर दर्ज करना होगा. इसके अलावा पुलिस शिकायत कॉपी को अपलोड करना होगा. सारी डिटेल फिल करने के बाद इसे अपलोड करना होगा.

इसके बाद Add more complaint पर क्लिक करना होगा, जिसमें मोबाइल (mobile phone) ओनर का नाम, पता, आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आइडेंटिटी को दर्ज करना होगा. इसके बाद आखिरी बार अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा.

फिर आपके नंबर पर एक OTP जाएगा. इसके बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस तरह फाइनल सबमिट करके मोबाइल फोन (mobile phone) को ब्लॉक किया जा सकेगा. साथ ही अगर फोन के बारे में कोई डिटेल मिलती है, तो उसे भी यूजर्स के पास पहुंचाया जाएगा.

Published - May 22, 2021, 01:42 IST