BSNL के ग्राहकों के लिए बढ़िया मौका है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान (BSNL Prepaid plan) प्राइवेट कंपनियों के प्लान्स को टक्कर दे रहा है. BSNL के 47 रुपए के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को चौबीसों घंटे फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. BSNL के इस प्लान से रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसी कंपनियों के लिए मुश्किल बढ़ गई हैं. इन कंपनियों को भी अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव करने पड़ सकते हैं. टैरिफ प्लान्स को लेकर कंपनियां लगातार अपडेट करती रहती हैं. छोटे रिचार्ज प्लांस ज्यादा पॉपुलर होते हैं.
47 रुपए में अनलिमिटेड बातचीत!
BSNL के अलावा रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया भी अपने यूजर्स के लिए 100 रुपए से कम में कई टैरिफ प्लान ऑफर कर रही हैं. लेकिन, BSNL का 47 रुपए वाला प्लान (BSNL Prepaid plan) इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, 24 घंटे फ्री कॉलिंग के चलते इसने ग्राहकों का ध्यान खींचा है. प्लान में यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा और 100 फ्री SMS की भी सुविधा मिलती है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है.
Jio का सबसे सस्ते प्लान
BSNL की तुलना में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के प्लान काफी सस्ते हैं. लेकिन, इन प्लान्स में भी ग्राहकों को सिर्फ टॉप-अप मिलता है. प्लान्स वैलिडिटी के लिए वैध नहीं हैं. जियो 51 रुपए और 21 रुपए वाले प्लान ऑफर करती है.
Airtel का सस्ता प्लान
एयरटेल (Airtel) के 100 रुपए से नीचे के दो प्रीपेड प्लान इन दिनों मार्केट में हैं. पहला 49 रुपए और दूसरा 79 रुपए. दोनों प्लान्स में यूजर्स को महज 200MB का डेटा मिल रहा है.
वोडाफोन-आइडिया (Vi) का सस्ता प्लान
वोडाफोन-आइडिया (Vi) भी 48 रुपए और 98 रुपए को दो प्लान्स ऑफर करती है. लेकिन, इनमें भी लिमिटेड डेटा और फ्री सर्विसेज हैं.