Apple Event 2021: पर्पल आईफोन से एयरटैग्स तक, जानिए एपल ने क्या-क्या लॉन्च किया

Apple Event 2021: एपल ने इस साल के अपने पहले इवेंट में कई बड़े लॉन्च किए हैं. इनमें नए पर्पल कलर का आईफोन और एयरटैग्स जैसे गैजेट्स शामिल हैं.

apple, apple new launch, apple event 2021, airtags, iphone12, ipad pro

iphone 12 purple

iphone 12 purple

Apple Event 2021, New Launch:  मंगलवार को एपल (Apple) ने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. (Apple) एपल ने आईफोन 12 के नए रंग, नया आईमैक, नया आईपैड प्रो, एपल टीवी 4K और एयरटैग्स लॉन्च किए हैं. 2021 में यह एपल (Apple) का पहला बड़ा इवेंट था. हालांकि, लोगों को अंदाजा था कि एपल क्या लॉन्च करने वाली है, लेकिन कंपनी ने इस इवेंट में कई सरप्राइज दिए. कंपनी ने अपने पॉडकास्ट एप में किए गए बदलावों का भी खुलासा किया है. इसके जरिए आप नए शो देख पाएंगे. इसके अलावा, एपल ने अपने पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन को 170 देशों में लॉन्च कर दिया है.

पर्पल आईफोन
अब आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी नए पर्पल रंग के विकल्प में भी होंगे. इन फोन्स को पहले नीले, हरे, काले, सफेद और लाल रंग में लॉन्च किया गया था. अभी ये नया कलर केवल आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी के लिए ही लॉन्च किया गया है. भारत में भी आप इस नए पर्पल कलर के आईफोन को खरीद पाएंगे. पर्पल कलर के आईफोन 12 की कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 12 मिनी की कीमत 69,900 रुपये रखी गई है. 30 अप्रैल से ये मिलना शुरू हो जाएंगे.

बेहतर आईपैड प्रो
एपल (Apple) ने नया आईपैड प्रो भी लॉन्च किया है. इसमें कंपनी के नए M1 चिपसेट को लगाया गया है. नए आईपैड का परफॉर्मेंस पिछले वर्जन के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा बढ़िया है. भारत में 12.9 इंच के आईपैड प्रो की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है.

नए आईमैक
एपल (Apple) नए आईमैक ला रहा है जिनमें बेहतर कैमरे और स्पीकर हैं ताकि बेहतर वीडियो मीटिंग्स और साउंड मिल सके. इन्हें ब्लू, ग्रीन, पिंक, सिल्वर समेत कई रंगों में उतारा गया है. नए आईमैक कीबोर्ड में आईफोन और आईपैड वाला ही फिंगरप्रिंट आईडी सेंसर लगाया गया है. नया आईपैड प्रो बेहद तेज 5G नेटवर्क पर काम करेगा. भारत में नए आईमैक की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू हो रही है.

एयरटैग्स
एपल (Apple) ने एक नया गैजेट लॉन्च किया है. इसका नाम एयरटैग्स है. सिक्के के साइज वाला ये गैजेट चाबियों, बैकपैक, पर्स और दूसरे आइटमों के साथ अटैच किया जा सकता है. अब अगर आप इन आइटमों को कहीं रखकर भूल जाते हैं तो आप आईफोन के जरिए इन्हें ट्रैक कर सकते हैं.
एयरटैग्स 30 अप्रैल से स्टोर्स में उपलब्ध होंगे. इसके लिए आपको आईफोन सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 14.5 की जरूरत होगी.

नया प्राइवेसी टूल

इस अपडेट में एक नया फीचर भी शामिल होगा जिससे एप्स को यूजर्स की एक्टिविटी और लोकेशन को ट्रैक करने से पहले उनकी परमिशन लेनी होगी. इसी तरह का अपडेट आईपैड्स के लिए भी आ रहा है.

एपल (Apple) के नए प्राइवेसी टूल से फेसबुक जैसे एप्स से अरबों डॉलर की कमाई का रास्ता खुल सकता है. ये एप लोगों की गतिविधियों के हिसाब से उनकी पर्सनल जानकारियां हासिल करते हैं और इससे इन्हें टारगेटेड विज्ञापन भेजने में मदद मिलती है.
इस नए फीचर का नाम एप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी है. इसके चलते एप्स को इस तरह के सर्विलांस डेटा को कलेक्ट करने से पहले यूजर्स की मंजूरी लेनी होगी. पहले से मौजूद एप्स को भी इसकी मंजूरी लेनी होगी. अभी तक ये एप्स आईफोन यूजर्स को ऑटोमैटिक रूप से ट्रैक करते थे.

Published - April 21, 2021, 12:25 IST