इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तारीख करीब है. अब तक आपने आईटीआर फाइल नहीं किया तो आपके लिए एक जरूरी जानकारी है. आईटीआर फाइल करने के बाद आपपर जो टैक्स देनदारी बनती है, अब आप उसका भुगतान क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं. ऐसा आप फोनपे ऐप के जरिए कर सकते हैं. दरअसल डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) ऐप ने अपने यूजर के लिए यूपीआई और क्रेडिट कार्ड के जरिए इनकम टैक्स पेमेंट करने की सुविधा शुरू की है.
फोनपे की इस नई सेवा के जरिए लोग और कारोबार दोनों ही तरह के टैक्सपेयर को सेल्फ असेसमेंट और एडवांस टैक्स पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी.
फिनटेक कंपनी ने इस फीचर के लिए बी2बी पेमेंट और सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्ट पेमेट (PayMate) के साथ साझेदारी की है.
फोनपे की बिल पेमेंट्स एंड रिचार्ज बिजनेस की हेड निहारिका सहगल ने इस सेवा की घोषणा के बाद कहा, “फोनपे इसके साथ लोगों को उनकी टैक्स देनदारी पूरी करने का एक आसान और सुरक्षित माध्यम मुहैया करा रहा है. इससे टैक्स के भुगतान करने का तरीका बदल जाएगा.”
कैसे करें इनकम टैक्स पेमेंट?
इसे स्टेप बाई स्टेप समझते हैं.
1. फोनपे के होमपेज पर आपको रिचार्ज एंड पे बिल्स (Recharge & Pay Bills) सेक्शन में इनकम टैक्स (Income Tax) का आइकन दिखेगा.
2. इस आइकन पर टैप करें. इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमें सबसे नीचे न्यू टैक्स पेमेंट (New Tax Payment) लिखा नजर आएगा.
3. अब न्यू टैक्स पेमेंट पर टैप करें. इसके बाद अपना टैक्स पेमेंट टाइप, असेसमेंट ईयर और पैनकार्ड डिटेल डालें.
4. इसके बाद कंफर्म पैनहोल्डर नेम दिखेगा, इसे कंफर्म करें. इसके बाद अपना टैक्स अमाउंट डालें और पेमेंट का मोड (यूपीआई/क्रेडिट कार्ड) चुनें.
5. पेमेंट पूरा होने का बाद, ये पेमेंट दो दिन के भीतर टैक्स पोर्टल पर क्रेडिट हो जाएगा.