Trident Group के कई परिसर में आयकर विभाग का 'रेड'

आयकर विभाग ने फाइनेंशियल गड़बड़ियों की आशंका में यह छ्पेमारी की है

Trident Group के कई परिसर में आयकर विभाग का 'रेड'

Tax Raids On Trident Group: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने ट्राइडेंट ग्रुप (Trident Group) के देशभर के कई परिसरों में छापेमारी की है. ट्राइडेंट यार्न, केमिकल होम टेक्सटाइल्स, कागज और स्टेशनरी और एडेप्टिव पावर में कारोबार करने वाला एक डाइवर्सिफाई बिजनेस ग्रुप है. आयकर विभाग ने फाइनेंशियल गड़बड़ियों की आशंका में यह छ्पेमारी की है. आयकर अधिकारी एक साथ कई शहरों में जांच कर रहे हैं. अकेले मध्य प्रदेश के बुधनी प्लांट में 40 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी में शामिल रहे.

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग की छापेमारी एक ही जगह तक सीमित नहीं. ट्राइडेंट ग्रुप कई सेक्टरों में कारोबार करता है, जिसे पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने शुरू किया था. इसकी मध्य प्रदेश में बुधनी और पंजाब में बरनाला और धौला जैसी मेन लोकेशनों पर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं.

कैसे की ग्रुप ने तरक्की
आर्थिक गड़बड़ियों को देखते हुए आयकर विभाग छापेमारी कर रही है. इस ऑपरेशन में ट्राइडेंट ग्रुप के प्रमोटरों और टॉप अधिकारियों से जुड़े विभिन्न परिसर शामिल हैं. देश के आर्थिक उदारीकरण के शुरुआती सालों के दौरान शुरू हुए ट्राइडेंट ग्रुप ने पिछले कुछ वर्षों में कागज, केमिकल, ऊर्जा और कई सेक्टरों में बिजनेस फैलाते हुए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है.ट्राइडेंट ग्रुप का बाजार काफी मजबूत है.

फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में हो सकती है गड़बड़ी!
गौरतलब है कि ट्राइडेंट ग्रुप का कारोबार देश के अलावा न्यूयॉर्क और इंग्लैंड में भी फैला है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसका कस्टमर बेस 150 से अधिक देशों और 6 महाद्वीपों में है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग की छापेमारी से ट्राइडेंट ग्रुप के वित्तीय लेनदेन और रिकॉर्ड के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है. टैक्स अधिकारियों का टार्गेट टैक्स नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना है.

Published - October 17, 2023, 02:53 IST