टैक्स विभाग ने पकड़ी 15 हजार करोड़ की टैक्स चोरी

इंश्योरेंस कंपनियों को करीब 4,500 करोड़ रुपए टैक्स चुकाना पड़ सकता है

टैक्स विभाग ने पकड़ी 15 हजार करोड़ की टैक्स चोरी

इंश्योरेंस कंपनियों पर लगे टैक्स चोरी के आरोप के बाद आयकर विभाग ने इस मामले की जांच पूरी कर ली है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आयकर विभाग ने इस मामले में 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी को पकड़ा है. आयकर विभाग ने इस मामले में 25 से ज्यादा इंश्योरेंस कंपनियों और 250 से ज्यादा अन्य कंपनियों या लोगों की जांच की है. इंश्योरेंस कंपनियों को करीब 4,500 करोड़ रुपए टैक्स चुकाना पड़ सकता है.

आयकर विभाग की जांच में पता चला है कि इन बिजनेस के तहत एजेंटों तक कमिशन को पहुंचाया जा रहा था. असेसिंग ऑफिसर को टैक्स चोरी के इस मामले में शामिल कंपनियां, कुल रकम और टैक्स चोरी के तरीके के बारे में जानकारी मिली है. असेसिंग ऑफिसर अब पूरे मामले को जांच कर इन कंपनियों से टैक्स की डिमांड करेंगे. इस टैक्स डिमांड में कंपनियों को ब्याज और जुर्माना भी देना पड़ेगा.

डीजीजीआई ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
इस जांच में आयकर विभाग के अलावा डीजीजीआई भी शामिल था. आयकर विभाग ने बीमा नियामक इरडा के प्रावधानों के उल्लंघन की जांच की थी, जबकि डीजीजीआई इन कंपनियों के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के दावों की जांच कर रहा था. डीजीजीआई की जांच में भी इन कंपनियों में अनियमितता पाई गई है. डीजीजीआई मार्च से अब तक 30 कंपनियों को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी दे चुका है और इन पर लगभग 4,000 करोड़ रुपए से ज्यादा कर की देनदारी है. इनमें से कुछ कंपनियों ने करीब 700 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया है.

Published - August 14, 2023, 03:39 IST