Permanent Account Number: पैन कार्ड (PAN Card) एक ऐसा कार्ड है, जिस पर लिखे परमानेंट नंबर में हर जानकारी छुपी होती है. ये जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए जरूरी होती है. इसको ध्यान में रखकर ही पैन कार्ड तैयार किया जाता है. हालांकि, इस बात की जानकारी शायद ही पैन कार्ड होल्डर को होती है. पैन कार्ड पर कार्ड होल्डर का सरनेम छुपा होता है. पैन कार्ड का पांचवां डिजिट आपके सरनेम को दर्शाता है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सरनेम से ही आपके डाटा को ऑन रिकॉर्ड रखता है. आइये जानते हैं पैन कार्ड और इस पर छपे परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account number) से जुड़ी पूरी जानकारी क्या होती है? और पैन कार्ड (PAN Card) पर लिखे 10 अंकों का क्या मतलब (PAN number details) होता है.
टैक्स से लेकर क्रेडिट कार्ड तक होती है निगरानी पैन कार्ड (Pan Number) नंबर एक 10 डिजिट का खास नंबर होता है, जो लेमिनेटेड कार्ड के रूप में आता है. इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन लोगों को इश्यू करता है, जो पैन कार्ड के लिए अर्जी देते हैं. पैन कार्ड बन जाने के बाद उस व्यक्ति/कंपनी के सारे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन डिपार्टमेंट के पैन कार्ड से लिंक्ड हो जाते हैं. इनमें टैक्स पेमेंट, क्रेडिट कार्ड से होने वाले लेन-देन भी डिपार्टमेंट की निगरानी में रहते हैं.
Must Read: टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत- PAN-Aadhaar लिंक कराने की डेडलाइन बढ़ी, अब ये है नई तारीख
खास होता है पैन कार्ड पर छपा नंबर पैन जारी करने वाला आयकर विभाग (Income tax department) पैन नंबर देने के लिए एक खास प्रोसेस का इस्तेमाल करते हैं, जिसके तहत आपको 10 अंक वाला नंबर (10 Digit PAN) दिया जाता है. 10 डिजिट वाला हर पैन कार्ड नंबर (Permanent account number) और अक्षरों से मिलकर बनता है. इसमें पहले पांच कैरेक्टर हमेशा अक्षर होते हैं, फिर अगले 4 कैरेक्टर डिजिट में होते हैं और फिर आखिर में एक अक्षर आता है.
आखिर क्या है PAN पर लिखे नंबर का मतलब? पैन कार्ड (PAN Card) पर लिके पहले 3 कैरेक्टर अल्फाबेटिक सीरीज के बताते हैं. आयकर विभाग की नजर में आप क्या हैं, यह पैन नंबर का चौथा कैरेक्टर बताता है. अगर आप इंडिविजुअल हैं तो आपके पैन कार्ड का चौथा कैरेक्टर P होगा. मतलब करेक्टर से समझ में आ जाता है कि यह पैन कार्ड किसका है. जानिए किस कैरेक्टर का क्या मतलब होता है?
यह हो सकता है चौथा डिजिट… P- इंडिविजुअल F- फर्म/लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनिरशिप C- कंपनी A- AOP (एसोसिएशन ऑफ पर्सन) T- ट्रस्ट H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडिड फैमिली) B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल) L- लोकल J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन G- सरकारी एजेंसी या गवर्नमेंट
सरनेम के पहले अक्षर से बना 5वां डिजिट पैन कार्ड नंबर का पांचवां डिजिट (PAN Number meaning) भी अंग्रेजी लेटर का होता है. यह डिजिट पैन कार्डधारक के सरनेम का पहला अक्षर होता है. यह सिर्फ धारक पर निर्भर करता है. इसमें सिर्फ कार्डहोल्डर का लास्ट नेम देखा जाता है. इसके बाद पैन कार्ड में 4 नंबर होते हैं. ये नंबर 0001 से लेकर 9999 तक कुछ भी हो सकते हैं. आपके पैन कार्ड के ये नंबर उस सीरीज को दर्शाते हैं, जो मौजूदा समय में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल रही होती है. इसका आखिरी डिजिट एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है, जो कोई भी लेटर हो सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।