डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन में हुआ 23.4 फीसद का इजाफा

इस बार कुल कलेक्‍शन 10.64 लाख करोड़ रुपए रहा, ये बजट अनुमान (BE) का 58.34 प्रतिशत है

STCG Tax

STCG Tax

STCG Tax

अप्रैल-नवंबर के दौरान डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 23.4 फीसद का इजाफा हुआ है. इस बार कुल कलेक्‍शन 10.64 लाख करोड़ रुपए रहा, ये बजट अनुमान (BE) का 58.34 प्रतिशत है. यह जानकारी वित्त मंत्रालय की ओर से साझा की गई. मंत्रालय ने यह भी बताया कि रिफंड जारी करने से पहले कुल संग्रह अप्रैल-नवंबर की अवधि में 17.7 प्रतिशत बढ़कर 12.67 लाख करोड़ रुपए हो गया था.

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर तक 2.03 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया. मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने उन मामलों के लिए विशेष पहल की जहां रिफंड शुरू में विफल हो गए थे. बाद में इन्‍हें वैध बैंक खातों में जारी किया गया था. चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर (व्यक्तिगत आयकर और कॉर्पोरेट कर) से 18.23 लाख करोड़ रुपए और अप्रत्यक्ष कर (जीएसटी, सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क) से 15.38 लाख करोड़ रुपए इकट्ठा होने की उम्मीद है.

इस सप्ताह की शुरुआत में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार संशोधित अनुमान में चालू वित्त वर्ष के लिए 33.61 लाख करोड़ रुपए के कुल टैक्‍स कलेक्‍शन के बजटीय अनुमान पर कायम रहने की संभावना है. अब तक डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन लगभग 20 प्रतिशत और इनडायरेक्‍ट टैक्‍स 5 प्रतिशत ज्‍यादा है.

Published - December 15, 2023, 03:37 IST