जिनपर 25 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स की देनदारी, उनपर केस करेगा MCD
MCD ने एक बयान में ऐसे सभी संपत्ति मालिकों से पोर्टल के जरिए विशिष्ट संपत्ति पहचान कोड ID निकालने की अपील की है, जिनका डाटा उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है
दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारियों ने ऐसे लोगों की पहचान की है, जिनका संपत्ति कर बकाया 25 लाख रुपये से अधिक है और जल्द ही ऐसे ‘कर चोरों’ के खिलाफ अभियोजन शुरू किया जाएगा. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. MCD ने एक बयान में ऐसे सभी संपत्ति मालिकों से पोर्टल के जरिए UPIC (विशिष्ट संपत्ति पहचान कोड) ID निकालने की अपील की है, जिनका डाटा उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है.
इसमें कहा गया कि UPIC ID पाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. बयान में कहा गया कि MCD नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस दिशा में काम करते हुए इसके मूल्यांकन और संग्रह विभाग ने बकाया संपत्ति कर से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद उन मालिकों की पहचान की है, जिनके संपत्ति कर की बकाया राशि 25 लाख रुपये से अधिक है.
इसमें कहा गया कि दिल्ली नगर निगम अधिनियम के अनुसार, स्व-मूल्यांकन के आधार पर संपत्ति कर जमा करने का दायित्व पूरी तरह से संपत्ति मालिकों का है. MCD जल्द ही संपत्ति कर बकायेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी और उनके खिलाफ मुकदमा दायर करेगी.
बयान में कहा गया कि अधिनियम के अनुसार यदि संपत्ति कर की बकाया राशि 25 लाख रुपये से अधिक हो जाती है तो तीन महीने से सात साल तक कठोर कारावास की सजा हो सकती है, साथ ही कर चोरी की राशि के 50 प्रतिशत से कम जुर्माना नहीं होगा.
Published - November 26, 2023, 10:34 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।