इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) करने की अंतिम तिथि करीब आ रही है. ज्यादातर लोग अपना आईटीआर दाखिल कर चुके हैं. इन लोगों को अब अपने रिफंड का इंतजार है. दरअसल, आईटीआर का ई-सत्यापन होने के 20 से 60 दिन के भीतर रिफंड (ITR Refund) आ जाता है. आयकर विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई 2023 तक कुल 3.06 करोड़ रिटर्न फाइल हो चुके हैं, जिसमें से 2.81 करोड़ आईटीआर वेरीफाई भी हो चुके हैं. अब लोगों के रिफंड आने भी शुरू हो गए हैं. अगर आपने भी अपना आईटीआर दाखिल कर लिया है तो अपने रिफंड का स्टेट्स (ITR Refund Status) आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसे आप एनएसडीएल (NSDL) की वेबसाइट में जाकर या फिर आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर चेक (ITR Refund Status 2023) कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया.
ई-पोर्टल पर ऐसे चेक करें स्टेट्स
अगर आपने भी अपनी वास्तविक कर देनदारी से अधिक कर का भुगतान किया है, तो आपको रिफंड मिलेगा. इसे चेक करने के दो तरीके हैं. आप गवर्मेंट की अधिकारिक वेबसाइट में इसे चेक कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आप ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in पर जाएं.
अब यहां ‘क्विक लिंक’ सेक्शन पर क्लिक करें.
अब आपको नीचे ‘नो योर रिफंड स्टेटस’दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
अब यहां अपना पैन नंबर, असेसमेंट ईयर और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी, इसे डालें.
अब आपको अपने स्क्रीन पर आपका रिफंड स्टेटस दिख जाएगा.
अगर आपके ITR या बैंक डिटेल में कोई दिक्कत है तो स्क्रीन पर ‘कोई रिकॉर्ड नहीं मिला’ दिखेगा.
NSDL पर ऐसे चेक करें रिफंड
इसके लिए सबसे पहले https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर जाएं.
अब अपना PAN, असेसमेंट ईयर और कैप्चा डालकर ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें.
अब यहां अपना असेसमेंट ईयर चुनें.
कैप्चा कोड एंटर करने के बाद सब्मिट करें.
अब आपकी स्क्रीन पर आपके आईटीआर रिफंड का स्टेट्स दिख जाएगा.