नए ITR पोर्टल में दिक्कतों पर पड़ी वित्त मंत्री की नजर, Infosys से कहा जल्द दुरुस्त करें

ITR Portal: लोगों की माने तो पोर्टल पर अवर सर्विस (Our Services) सेक्शन में ई वैरिफिकेशन, लिंक आधार-पैन और पैन वैरिफिकेशन जैसी सुविधाएं काम नहीं कर रही हैं.

ITR, ITR filing deadline, ITR for 2020-21, income tax return, finance ministry, CBDT, ITR filing deadline extended: big relief to taxpayers, govt extends ITR filing last date, this is the new date

इससे पहले ITR फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 किया गया था.

इससे पहले ITR फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 किया गया था.

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट  (Income Tax Department)  ने 7 जून की देर शाम को अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च कर दिया है. पहले वाले पोर्टल http://incometaxindiaefiling.gov.in की जगह अब इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की नई आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in हो गई है.

नए पोर्टल को ‘ई-फाइलिंग 2.0’ कहा गया है. नए पोर्टल में कई सुविधाओं को देने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन इससे उलट आ रहा है. यूजर्स का कहना है कि उन्‍हें नए पोर्टल पर कई दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. अधिकांश यूजर्स का कहना है कि नया पोर्टल काफी स्लो है और इसमें कई और मुश्किलें भी आ रही हैं.

अब इसको लेकर खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी एक्टिव हो गई है. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने टेक्नोलॉजी कंपनी Infosys और इसके को-फाउंडर Nandan Nilekani को टैग करते हुए कहा टैक्स पेयर्स को सर्विस की क्वालिटी में कमी नहीं होने दें. आपको बता दें नए इनकम टैक्स पोर्टल को Infosys ने ही बनाया है.

यहां देखिए वित्‍त मंत्री का ट्वीट

पोर्टल पर कई सुविधाएं नहीं कर रहीं काम

इनकम टैक्स् विभाग  (Income Tax Department)  ने नया पोर्टल लॉन्च तो कर दिया है, लेकिन इसकी नई सुविधाएं काम ही नहीं कर रही हैं. लोगों की माने तो पोर्टल पर अवर सर्विस (Our Services) सेक्शन में ई वैरिफिकेशन, लिंक आधार-पैन और पैन वैरिफिकेशन जैसी सुविधाएं काम नहीं कर रही हैं. ये ऑप्‍शन खुल ही नहीं रहे हैं. पोर्टल पर ऐरर आ रहे हैं.

उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं

आयकर विभाग के नए पोर्टल को लेकर लोग परेशान हैं. लोग पोर्टल लॉन्‍च होने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुरानी वाली वेबसाइट ज्‍यादा अच्‍छे से काम कर रही थी. ये नया पोर्टल बहुत स्‍लो है और इसमें कई ऑप्‍शन काम नहीं कर रहे हैं.

ट्विटर पर ऐसा है लोगों का रियक्‍शन

यूजर्स कह रहे हैं कि भले ही कुछ दिन इंतजार क्यों न करना पड़े, लेकिन सरकार को इसे पुख्ता तौर पर दुरुस्त करके ही लॉन्च करना चाहिए.

Published - June 8, 2021, 01:18 IST