इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने 7 जून की देर शाम को अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च कर दिया है. पहले वाले पोर्टल http://incometaxindiaefiling.gov.in की जगह अब इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की नई आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in हो गई है.
नए पोर्टल को ‘ई-फाइलिंग 2.0’ कहा गया है. नए पोर्टल में कई सुविधाओं को देने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन इससे उलट आ रहा है. यूजर्स का कहना है कि उन्हें नए पोर्टल पर कई दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. अधिकांश यूजर्स का कहना है कि नया पोर्टल काफी स्लो है और इसमें कई और मुश्किलें भी आ रही हैं.
अब इसको लेकर खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी एक्टिव हो गई है. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने टेक्नोलॉजी कंपनी Infosys और इसके को-फाउंडर Nandan Nilekani को टैग करते हुए कहा टैक्स पेयर्स को सर्विस की क्वालिटी में कमी नहीं होने दें. आपको बता दें नए इनकम टैक्स पोर्टल को Infosys ने ही बनाया है.
The much awaited e-filing portal 2.0 was launched last night 20:45hrs.
I see in my TL grievances and glitches.
Hope @Infosys & @NandanNilekani will not let down our taxpayers in the quality of service being provided.
Ease in compliance for the taxpayer should be our priority. https://t.co/iRtyKaURLc
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) June 8, 2021
इनकम टैक्स् विभाग (Income Tax Department) ने नया पोर्टल लॉन्च तो कर दिया है, लेकिन इसकी नई सुविधाएं काम ही नहीं कर रही हैं. लोगों की माने तो पोर्टल पर अवर सर्विस (Our Services) सेक्शन में ई वैरिफिकेशन, लिंक आधार-पैन और पैन वैरिफिकेशन जैसी सुविधाएं काम नहीं कर रही हैं. ये ऑप्शन खुल ही नहीं रहे हैं. पोर्टल पर ऐरर आ रहे हैं.
आयकर विभाग के नए पोर्टल को लेकर लोग परेशान हैं. लोग पोर्टल लॉन्च होने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुरानी वाली वेबसाइट ज्यादा अच्छे से काम कर रही थी. ये नया पोर्टल बहुत स्लो है और इसमें कई ऑप्शन काम नहीं कर रहे हैं.
e-filing 2.0 this new portal is not working properly, have to upgrade server capacity. pic.twitter.com/iWslhvIjvp
— Mohammad Tanveer Fareedi (@mtf206001) June 8, 2021
नया पोर्टल सही काम नहीं कर रहा है, कृपया पूर्ण उपलब्धता के साथ ही पोर्टल चालू करें, चाहे 5-7 दिन और लग जाये। अभी तो लॉगिन भी नहीं हो पा रहा है, कई सुविधायें भी पूरी तरह उपलब्ध नहीं है। @nsitharaman
— CA R K Inani 🇮🇳®️🔄 (@Carajeevinani) June 8, 2021
यूजर्स कह रहे हैं कि भले ही कुछ दिन इंतजार क्यों न करना पड़े, लेकिन सरकार को इसे पुख्ता तौर पर दुरुस्त करके ही लॉन्च करना चाहिए.
पहले खुद भी टेस्ट कर लिया कीजिये या जनता को परेशान करना ही आपका परम कर्तव्य है नया पोर्टल खुलता तो है नहीं सही से
— Rajeev thakur (@rajeevhmr1) June 8, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।