ITR: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. 1 से लेकर 6 जून तक आयकर की वेबसाइट काम नहीं करेगी. 7 जून को आयकर विभाग की ओर से रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए नई वेबसाइट लॉन्च की जाएगी. नई वेबसाइट को और बेहतर तरीके से पेश करने की योजना है.
डिपार्टमेंट ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि यदि उन्हें कोई जवाब या सेवा चाहिए तो इन तिथियों से पहले या बाद में अपना आवेदन करें. वहीं, 10 जून से वे आयकर मामलों पर सुनवाई हो सकेगी.
सीए प्रेम गुल के मुताबिक, करदाताओं के लिए नई वेबसाइट www.incometaxgov.in 7 जून, 2021 से सक्रिय हो जाएगी.
आयकर विभाग ने ट्वीट किया है कि नई वेबसाइट करदाताओं के लिए ज्यादा सुविधाजनक होगी.
Good things are on their way!
Get ready to experience the exciting features on our new e-Filing portal https://t.co/GYvO3n9wMf from 7th June, 2021 onwards.
You come first, always.
Stay Tuned!#NewPortal #eFiling #EasingCompliance pic.twitter.com/bTfl2zgXKp— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 1, 2021
इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं. आयकर अधिकारियों के लिए भी पुराना पोर्टल बंद रहेगा और नया पोर्टल चालू होने के तीन दिन बाद यानी 10 जून से वे आयकर मामलों पर सुनवाई कर सकेंगे.
नए पोर्टल पर आयकरदाताओं को पहले से भरे रिटर्न फॉर्म मिलेंगे. साथ ही कर अधिकारी इसके जरिए नोटिस और समन भेजने के साथ करदाताओं के सवालों का जवाब भी दे सकेंगे.
लोग जल्द ही मोबाइल के जरिए बेहद आसानी से ITR फाइल कर सकेंगे. इसे मोबाइल के जरिए इस्तेमाल करना आसान होगा.
डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस नए पोर्टल में एक नया मोबाइल ऐप भी होगा जिस पोर्टल पर टैक्सपेयर्स को यूजर्स मैनुअल और वीडियो क्लिप के जरिये हर कदम पर दिशा-निर्देश सुलभ होंगे.
सभी इंटरेक्शंस और अपलोड या पेंडिंग एक्शन सिंगल डैशबोर्ड पर दिखाई देंगे ताकि टैक्सपेयर्स इन्हें पूरा कर सकें.
मुफ्त ITR प्रीपेरेशन सॉफ्टवेयर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध होगा और इसमें इंटरेक्टिव सवाल होंगे ताकि टैक्सपेयर्स टैक्स की जानकारी नहीं होने पर भी आसानी से अपने ITR दाखिल कर सकें.
इसमें जानकारियां प्रीफिल्ड होंगी और इससे टैक्सपेयर्स का डेटा एंट्री का काम बेहद कम हो जाएगा.नया टैक्सपेयर फ्रेंडली पोर्टल तत्काल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) को प्रोसेस करने की विशेषता वाला होगा.
इससे टैक्सपेयर्स के रिफंड जल्द जारी हो सकेंगे. फाइलिंग से जुड़ी कोई दिक्कत आए, उसकी जानकारी चाहिए तो फोन पर मदद ले सकते हैं.
टैक्स से जुड़े ‘एफएक्यू’, ट्यूटोरियल, वीडियो और चैटबोट की सुविधा ले सकते हैं. टैक्सपेयर्स की मदद के लिए एक नया कॉल सेंटर होगा जिसमें इनके सवालों के तुरंत जवाब मिलेंगे.