इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. अगर आप इस उम्मीद में बैठे हैं कि यह डेडलाइन आगे बढ़ ही जाएगी तो संभल जाइए. आयकर विभाग ने कहा है कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ITR भरने की आखिरी तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. यानी, 31 जुलाई, 2023 तक सभी करदाताओं को रिटर्न भर लेना है.
आयकर विभाग का कहना है कि उसे उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक रिटर्न फाइल किए जाएंगे. हालांकि ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 16 जुलाई तक दो करोड़ 70 लाख रिटर्न भरे गए हैं. बीते साल 31 जुलाई, 2022 तक कुल पांच करोड़ 83 लाख आईटीआर भरे गए थे. इस हिसाब से अभी करीब तीन करोड़ से अधिक ITR फाइल करने बाकी हैं. आयकर विभाग के मुताबिक अब तक फाइल हुए आईटीआर में एक करोड़ से ज्यादा प्रोसेस हो चुके हैं और 2.5 करोड़ रिटर्न को वेरिफाई किया जा चुका है.
बता दें कि पिछले साल भी उन करदाताओं के लिए डेडलाइन आगे नहीं बढ़ी थी, जिनके खातों के ऑडिट नहीं होने थे. जल्द रिटर्न फाइल करने पर आपका रिटर्न भी जल्दी आता है. आईटीआर भरते समय हुई किसी तरह की गलती को सुधारने का समय भी मिल जाता है. तय समय के बाद रिटर्न भरने वालों को पेनाल्टी देनी होती है. साथ ही अंतिम समय पर बड़ी संख्या में आईटीआर भरे जाने के कारण आयकर विभाग को इनके भुगतान करने में भी समय लग जाता है. इस तरह के तमाम तरह के झंझटों से मुक्ति पाने के लिए अपना आईटीआर समय भर कर चैन की सांस लें.