वित्तवर्ष 2022-23 के लिए निशुल्क आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए सिर्फ 2 दिन बचे हैं, निशुल्क रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. इस बीच आयकर विभाग की तरफ से कहा गया है कि ऑयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए सेवाएं शनिवार और रविवार को भी उपलब्ध रहेंगी. यानी छुट्टी के दिन भी रिटर्न भर सकते हैं.
आयकर विभाग की तरफ से यह भी बताया गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए पांच करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए हैं। एक ट्वीट संदेश में आयकर विभाग ने लिखा है, ‘‘27 जुलाई 2023 तक 5.03 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए। इसमें से करीब 4.46 करोड़ यानी 88 प्रतिशत से अधिक को ऑनलाइन सत्यापित किया जा चुका है। ’’
ऑनलाइन सत्यापित किए गए आईटीआर में से 2.69 करोड़ से अधिक रिटर्न प्रसंस्कृत किए जा चुके हैं। विभाग के अनुसार, आईटीआर दाखिल करने में मदद के लिए उनकी हेल्पडेसक चौबिसों घंटे सेवाएं उपलब्ध करा रही है।
हालांकि जो आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं उनमें अधितर रिटर्न में टैक्स देनदारी की संभावना कम है. पिछले साल वित्तवर्ष 2021-22 के लिए जो आयकर रिटर्न दाखिल हुए थे उनमें करीब 70 फीसद रिटर्न में शून्य टैक्स देनदारी थी, रिटर्न भरने वाले सिर्फ 30 फीसद लोगों ने ही टैक्स भरा था.