ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) का कारोबार दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है. कंपनियां तो इससे तगड़ा मुनाफा कमा ही रही थीं अब गेम खेलने वाले यूजर्स भी इससे मोटा पैसा कमा रहे हैं. लेकिन ऑनलाइन गेमिंग से अपनी जेब भरने वालों को अब टैक्स देना होगा. अब लोगों की इस कमाई पर सरकार की पैनी नजर है.
ऑनलाइन गेम की कमाई पर लगेगा टैक्स
अगर आप भी ऑनलाइन गेम के खिलाड़ी हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं तो अब आपको इसके लिए टैक्स भी भरना पड़ेगा. विभाग ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. ऑनलाइन गेम से होने वाले प्रॉफिट पर सरकार ने इनकम टैक्स के नियम1962 में संशोधन किया है. नया नियम एक जुलाई, 2023 से प्रभावी होगा. यानी 1 जुलाई से ऑनलाइन गेम से हुई कमाई पर आपको टैक्स देना पड़ेगा.
देना होगा पूरा ब्योरा
इनकम टैक्स विभाग की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार, यूजर्स को अपने घोषणापत्र में विस्तृत जानकारी देनी होगी. एक वित्तीय वर्ष के दौरान अकाउंट में कितना ट्रांजैक्शन हुआ, कितनी आय हुई, टैक्स देने लायक आय, गेमिंग कंपनी की डिपॉजिट समेत सभी जानकारियों को 2023-24 के डिक्लरेशन फॉर्म में बताना होगा.
कहां नहीं लगेगा टैक्स?
आईटी विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार कंपनी की ओर से रेफरल, प्रमोशन या किसी अन्य मद के लिए दिया गया पैसा अगर गेम में इस्तेमाल होता है और उसकी निकासी नहीं हुई तो उस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसमें यूजर्स की तरफ से जमा पैसे पर टैक्स नहीं लगेगा. साथ ही यूजर्स को खाते का पूरा ब्योरा, डिपॉजिट, निकासी, कंपनी द्वारा दिए इंसेंटिव और जीत की रकम की जानकारी देनी होगी.
बता दें कि आजकल बाजार में ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी सैकड़ों ऐप हैं. युवा वर्ग इनके प्रति विशेष रूप से आकर्षित हो रहे हैं. आईपीएल के मैचों के दौरान क्रिकेट से जुड़ा गेम खिलानी वाली ऐप की तादाद काफी बढ़ गई है. अब इस तरह की ऐप से होने वाली कमाई टैक्स के दायरे में आएगी.