मुनाफे पर टैक्स का बोझ घटाता है इंडेक्सेशन बेनिफिट, जानें किस निवेश पर मिलेगा फायदा

Indexation Benefit: डेट फंड में 3 साल से ज्यादा के निवेश को लॉन्ग टर्म माना जाता है और इसपर हुए मुनाफे पर 20% का टैक्स लगता है, इंडेक्सेशन के फायदे के साथ.

Global inflation nearing peak, expected to reach pre-pandemic levels next year: IMF

IMF ने कहा कि मुद्रास्फीति में तेजी, विशेष रूप से उभरते बाजारों में अक्सर शार्प एक्सचेंज रेट डेप्रिसिएशन से जुड़ी होती है.

IMF ने कहा कि मुद्रास्फीति में तेजी, विशेष रूप से उभरते बाजारों में अक्सर शार्प एक्सचेंज रेट डेप्रिसिएशन से जुड़ी होती है.

Indexation Benefit: अधिक्तर निवेश प्रोडक्ट के जरिए हुई कमाई यानी कैपिटल गेन पर आपको टैक्स देना होता है. अब चाहे आपको शेयर बाजार से कमाई हो रही हो या प्रॉपर्टी, गोल्ड, बॉन्ड या किसी अन्य विकल्प से. सभी ऐसेट क्लास में टैक्स को लेकर अलग-अलग नियम हैं. साथ ही, कुछ ऐसे निवेश विकल्प हैं जिनमें निवेश की रकम पर तो आप टैक्स छूट ले सकते हैं, बल्कि निवेश पर हुई कमाई भी टैक्स-फ्री होती है. वहीं कई ऐसे विकल्प हैं जिनमें निवेश रकम पर डिडक्शन है लेकिन मुनाफे पर टैक्स.

लेकिन एक तरफ बढ़ती महंगाई तो दूसरी तरफ निवेश से कमाई की अनिश्चितता. महंगाई की सेंध लगे आपके मुनाफे पर टैक्स का बोझ कम करता है इंडेक्सेशन बेनिफिट.

जिन इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट में आपको इंडेक्सेशन बेनिफिट मिलता है उनमें निवेश पर हुई कमाई में से महंगाई की दर घटाकर जो रकम बचती है, उसपर ही टैक्स देना होता है.

समझें इंडेक्सेशन का फायदा

आज से 10 साल पहले 1000 रुपये की जो वैल्यू होती थी, यानी जितनी खरीदारी आप पहले 1000 रुपये में कर लेते थे, उतनी अब नहीं कर पाएंगे. यही है महंगाई. यानी, जब आपने सालों पहले निवेश में 1000 रुपये लगाए होंगे तो उसकी वैल्यू आज के 1000 रुपये से ज्यादा रही होगी. तो आपको कैपिटल गेन, यानी मुनाफे में भी तो इसी लिहाज से ग्रोथ दिखनी चाहिए.

इंडेक्सेशन से आपके पर्चेजिंग प्राइस को बढ़ाकर मुनाफे का कैलकुलेशन किया जाता है.

इंडेक्सेशन बेनिफिट आपके निवेश से हुई इसी कमाई पर महंगाई का कितना असर हुआ है ये आकलन करता है और मुनाफे से कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स की दर घटाकर बची रकम पर ही टैक्स लगाएगा.

कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स सरकार द्वारा तय किया जाता है.

अब, आपको बताते हैं कि किन विकल्पों पर मिलता है इंडेक्सेशन का फायदा

यहां मिलेगा इंडेक्सेशन बेनिफिट

शेयर बाजार से मुनाफा कमाया है तो आपको इंडेक्सेशन का फायदा नहीं मिलेगा. इंडेक्सेशन का फायदा आपको डेट म्यूचुअल फंड में 3 साल से ज्यादा की अवधि के निवेश पर मिलता है.

डेट फंड में 3 साल से ज्यादा के निवेश को लॉन्ग टर्म माना जाता है और इसपर हुए मुनाफे पर 20 फीसदी का टैक्स लगता है. लेकिन साथ ही, इसमें इंडेक्सेशन का फायदा मिलता है. मुनाफे में से महंगाई की दर घटाकर बची रकम पर ही ये 20 फीसदी का टैक्स देना होगा. यही वजह है कि डेट फंड टैक्स के मोर्चे पर FD को मात देते हैं.

इसके अलावा, सोने के गहने और सिक्के (फिजिकल गोल्ड) को 36 महीनों बाद बेचने पर 20 फीसदी का टैक्स लगेगा, इसपर भी इंडेक्सेशन का फायदा मिलेगा.

साथ ही, प्रॉपर्टी बेचने पर भी इंडेक्सेशन का फायदा उठाया जा सकता है.

Published - June 1, 2021, 02:52 IST