सावधान! आयकर रिफंड का ये मैसेज खाली कर देगा आपका खाता

यह एक 𝐅𝐚𝐤𝐞 मैसेज है और रिफंड का दावा भी फर्जी है

सावधान! आयकर रिफंड का ये मैसेज खाली कर देगा आपका खाता

अगर आपको भी इनकम टैक्स रिफंड से जुड़े मेसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं. ये एक SMS आपका बैंक अकांउट खाली कर सकते हैं. आयकर रिफंड का समय चल रहा है और साइबर ठग इसका फायदा उठाने में लगे हैं. एक फर्जी SMS लोगों को भेजे जा रहे हैं. इस मेसेज में आयकर रिफंड का दावा किया जा रहा है. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आ रहा है तो भूल से भी अपना पिन, OTP, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की डिटेल्स शेयर ना करें.

रीफंड के नाम पर जालसाजी
बढ़ते डिजिटल दौर के साथ धोखाधड़ी भी बढ़ गई है. दरअसल, जालसाज अब करदाताओं को आयकर रिफंड को लेकर फर्जी मैसेज भेज रहे हैं. इस मैसेज में एक लिंक भी दिया जा रहा है. इस लिंक पर क्लिक करके अपना खाता नंबर डालने को कहा जा रहा है. इस मैसेज में 15,490 रुपए के आयकर रिफंड का दावा किया जा रहा है. इस लिंक में खाता नंबर डालकर सत्यापित करने के साथ ही आपका अकाउंट खाली हो सकता है.

पीआईबी फैक्ट चेक ने की पड़ताल
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस मैसेज की पड़ताल की है. PIB Fact Check ने पाया कि ये एक 𝐅𝐚𝐤𝐞 मैसेज है और रिफंड का दावा भी फर्जी है, आयकर विभाग (Income Tax Department) ने साफ किया है कि विभाग ने ऐसा कोई भी मैसेज नहीं भेजा है और ये दावा भ्रामक है. अगर आपको भी इस तरह का कोई मैसेज मिले तो भूल कर भी इस नंबर पर क्लिक न करें बल्कि तुरंत ही हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर इसकी जानकारी दें. आपकी एक छोटी सी गलती आपको बड़े आर्थिक नुक्सान में डाल सकती है.

IT डिपार्टमेंट नहीं भेज रहा कोई मैसेज
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस तरह के मैसेज से साफ इंकार किया है. विभाग का कहना है कि आयकर विभाग कभी भी करदाताओं से उनके डेबिट या क्रेडिट कार्ड का पिन, ओटीपी, पासवर्ड जैसी कोई जानकारी नहीं मांगता. साथ ही टैक्स रिफंड के लिए बैंक खाते की जानकारी भी विभाग को नहीं चाहिए होती है. इसलिए ऐसे किसी मैसेज पर ध्यान न दें.

Published - August 2, 2023, 06:35 IST