Income Tax Return: 1 अप्रैल से अब तक 23,000 ITR दाखिल किए गए हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी (CBDT) ने इसकी जानकारी दी है. विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए 1 अप्रैल, 2024 से आकलन वर्ष 2024-25 यानी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की सुविधा शुरू कर दी.
इसके तहत सबसे ज्यादा दाखिल किये जाने वाले आईटीआर-1, आईटीआर-2 और आईटीआर-4, अब ई-फाइलिंग पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं. करदाता अपना रिटर्न आसानी से दाखिल कर सकते हैं. सीबीडीटी ने यह भी बताया कि 1 अप्रैल से कंपनियां भी आईटीआर-6 के जरिए भी अपना आईटीआर दाखिल कर सकती हैं.
अब तक 23,000 आईटीआर दाखिल
1 अप्रैल से देश भर में नया वित्त वर्ष शुरू हो जाता है. आयकर विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, निर्धारण वर्ष 2024-25 के लिए 1 अप्रैल से अब तक 23,000 आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं. सीबीडीटी ने कहा कि आईटीआर 3, 5 और 7 दाखिल करने की सुविधा शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी.
ई-फाइलिंग की सुविधा भी शुरू
आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 (आकलन वर्ष 2024-25) के लिए आईटीआर-1, आईटीआर-2 और आईटीआर-4 फॉर्म के ई-फाइलिंग की सुविधा भी दे रहा है. इसके अलावा, जो टैक्सपेयर्स ऑफलाइन रिटर्न दाखिल करना चाहते हैं उनके लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 (AY 2024-25) के लिए ITR-1, ITR-2, ITR-4 और यहां तक कि ITR-6 के लिए एक्सेल और JSON डाउनलोड करने की सुविधा भी दी जा रही है.
ITR दाखिल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2024
वित्त वर्ष 2023-24 (AY 2024-25) के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 है. गौरतलब है कि सीबीडीटी ने आईटीआर फॉर्म पहले ही जारी कर दिए थे. इसके तहत 22 दिसंबर, 2023 को आईटीआर 1 और 4 जारी किये गए थे, जबकि 24 जनवरी, 2024 को आईटीआर-6 जारी किया गया था. वहीं, 31 जनवरी, 2024 को आईटीआर-2 जारी किया गया था.
आईटीआर 3, 5 और 7 जल्दी होंगे उपलब्ध
इससे पहले सीबीडीटी ने बताया कि वर्ष 2024-2025 के लिए आईटीआर-1, आईटीआर-2, आईटीआर-4 और आईटीआर-6 दाखिल करने की सुविधा प्रदान की गई है. वहीं, गुरुवार को एक बयान में विभाग ने कहा कि आईटीआर 3, 5 और 7 जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।