Income Tax New Website: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बताया था कि वह सात जून को एक नया पोर्टल ई-फाइलिंग 2.0 (e-filing 2.0) शुरू कर रहा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोमवार की सुबह ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. जिसमें कहा है कि अब बस कुछ ही देर में वह नया पोर्टल लॉन्च करने जा रह है. यह पोर्टल प्रस्तत विवरण की तत्काल प्रोसेसिंग की सुविधा से जुड़ा होगा और इससे कर रिफंड की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जा सकेगी. लेकिन सोमवार को देर शाम तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का पोर्टल लॉन्च नहीं हो पाया.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह पोर्टल www.incometax.gov.in 7 जून को शुरू किया जाएगा. इससे टैक्सपेयर्स को रिटर्न भरने में आसानी होगी. बयान के मुताबिक सीबीडीटी एक नयी टैक्स पेमेंट सिस्टम भी 18 जून का शुरू करने जा रहा है. पोर्टल पेश किए जाने के बाद में मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें.
We are as excited about the new portal as our users!
We are at the final stages in the roll-out of the new portal and it will be available shortly. We appreciate your patience as we work towards making it operational soon.#NewPortal— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 7, 2021
– नई वेबसाइट अधिक यूजर फ्रेंडली होगी
– आईटीआर फाइल करने में आसानी होगी और रिफंड भी जल्दी मिलेगा
– सभी ट्रांजेक्शन, अपलोड और पेंडिंग एक्शन एक ही डैशबोर्ड पर दिखेंगे, ताकि यूजर उसे रिव्यू कर सकें और जरूरत के हिसाब से एक्शन ले सकें
– इससे आईटीआर फाइल करना, उसे रिव्यू करना और कोई एक्शन लेना आसान हो जाएगा
– ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्थितियों के लिए आईटीआर के लिए तैयारी करने का सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है – इसमें करदाताओं को असिस्ट करने की सुविधा भी होगी और प्री-फाइलिंग का विकल्प भी मिलेगा, ताकि कम से कम डेटा एंट्री करनी पड़े
– डेस्कटॉप पोर्टल की सभी जरूरी सुविधाएं मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होंगी
– नए पोर्टल में एक नया टैक्स पेमेंट सिस्टम लाया जाएगा, जिसमें भुगतान के कई विकल्प होंगे, जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, आरटीजीएस, एनईएफटी आदि.