इनकम टैक्स विभाग ने मार्च तक बकाया राशि से वसूले 73,500 करोड़ रुपए
कुल बकाया राशि में से लंबित कॉर्पोरेट कर बकाया राशि 56,000 करोड़ है, तो वहीं 16,500 करोड़ व्यक्तिगत आयकर है और 50 करोड़ रुपए विदेशी संपत्ति से अघोषित आय है
आयकर विभाग बकाया कर संग्रह को बढ़ाने के मकसद से लगातार वसूली योजना पर काम कर रहा है. इसी के तहत इस वित्तीय वर्ष में 15 मार्च तक लंबित बकाया राशि में से 73,500 करोड़ रुपए की वसूली की गई है. जिनमें से लंबित कॉर्पोरेट कर बकाया राशि 56,000 करोड़ है, तो वहीं 16,500 करोड़ व्यक्तिगत आयकर है और 50 करोड़ रुपए विदेशी संपत्ति से अघोषित आय है. विभाग ने वित्त वर्ष 2023 में 52,000 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था.
ईटी की रिपोर्ट में मुताबिक इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी ने बताया कि 2021-22 तक संग्रह औसतन वार्षिक बकाया का 8% था, जो 2022-23 में 10.78% हो गया और इस वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 17% है. लंबित कर बकाया, जो अप्रैल 2021 में 15 लाख करोड़ रुपए था, ये बढ़कर 31 जनवरी, 2023 में 21.94 लाख करोड़ को पार कर गया था.
डिफॉल्टरों को ट्रैक करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा
विभाग ने बकाया वसूलने के लिए एक रोडमैप तैयार किया था. इसके तहत ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जिन्होंने टैक्स नहीं चुकाया है. डिफॉल्टरों को ट्रैक करने के लिए टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा क्षेत्रीय संरचनाओं को क्षेत्र-वार लक्ष्य सौंपे गए हैं. विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक इस साल वसूली काफी बेहतर है और पिछले ढाई महीनों में ही 37,000 करोड़ रुपए की वसूली कर ली गई है. कुछ मामलों में, बकाया निर्धारण वर्ष 2003-04 और 2004-05 का है, जिसके लिए विभाग ने प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से बकाएदारों का पता लगाया.
डेटाबेस नहीं हुआ अपडेट
बकाया राशि वसूलने के दौरान कुछ मामले ऐसे भी पाए गए जिनमें टैक्सपेयर्स ने टैक्स का भुगतान किया गया था, लेकिन वे उनके सिस्टम में दिखाई नहीं दे रहे थे. ऐसे करदाताओं की इस परेशानी को दूर करने के लिए विभाग अपने डेटाबेस को अपडेट करने की कोशिश कर रहा है.
Published - March 19, 2024, 10:34 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।