इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के नए पोर्टल पर मिलेंगी ये 5 सुविधाएं, जानिए पूरी डिटेल

Income Tax Department: नए पोर्टल में एक नया मोबाइल ऐप भी होगा जिसपर यूजर्स मैन्युअल और वीडियो क्लिप के जरिये हर कदम पर दिशा-निर्देश सुलभ होंगे.

direct tax collection, net direct tax collection, gross direct tax collection, income tax, finance ministry

इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म जैसे म्यूचुअल फंड हाउस, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और डीलर ने भी अपनी गाइडलाइन्स को और सख्त बता दिया है

इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म जैसे म्यूचुअल फंड हाउस, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और डीलर ने भी अपनी गाइडलाइन्स को और सख्त बता दिया है

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) लोगों को बड़ी राहत देने जा रहा है. लोग जल्‍द ही मोबाइल के जरिए बेहद आसानी से ITR फाइल कर सकेंगे. दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) 7 जून को एक नया पोर्टल ई-फाइलिंग 2.0 (e-filing 2.0) शुरू करने जा रहा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, इसे मोबाइल के जरिए इस्तेमाल करना आसान होगा और इस पर पहले से भरे हुए आईटीआर (ITR) फॉर्म और आसान सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

नया मोबाइल ऐप मिलेगा

डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस नए पोर्टल में एक नया मोबाइल ऐप भी होगा जिस पोर्टल पर टैक्सपेयर्स को यूजर्स मैन्युअल और वीडियो क्लिप के जरिये हर कदम पर दिशा-निर्देश सुलभ होंगे.

1 से 6 जून तक पोर्टल पर नहीं मिलेगी कोई सुविधा

डिपार्टमेंट ने कहा है कि नया पोर्टल पेश किये जाने से पहले 1 से 6 जून तक ई-फाइलिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. डिपार्टमेंट ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि यदि उन्हें कोई जवाब या सेवा प्रात करनी है तो, इस तिथियों से पहले या बाद में अपना आवेदन करें.

यहां देखिए इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट का ट्वीट

नए पोर्टल में क्‍या होगा खास

1. नया टैक्सपेयर फ्रेंडली पोर्टल तत्काल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) को प्रोसेस करने की विशेषता वाला होगा. इससे टैक्सपेयर्स के रिफंड जल्द जारी हो सकेंगे.
2. सभी इंटरेक्शंस और अपलोड या पेंडिंग एक्शन सिंगल डैशबोर्ड पर दिखाई देंगे ताकि टैक्सपेयर्स इन्हें पूरा कर सकें.
3. मुफ्त ITR प्रीपेरेशन सॉफ्टवेयर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध होगा और इसमें इंटरेक्टिव सवाल होंगे ताकि टैक्सपेयर्स टैक्स की जानकारी नहीं होने पर भी आसानी से अपने ITR दाखिल कर सकें. इसमें जानकारियां प्रीफिल्ड होंगी और इससे टैक्सपेयर्स का डेटा एंट्री का काम बेहद कम हो जाएगा.
4. टैक्सपेयर्स की मदद के लिए एक नया कॉल सेंटर होगा जिसमें इनके सवालों के तुरंत जवाब मिलेंगे.
5. फाइलिंग से जुड़ी कोई दिक्कत आए, उसकी जानकारी चाहिए तो फोन पर मदद ले सकते हैं. टैक्स से जुड़े ‘एफएक्यू’, ट्यूटोरियल, वीडियो और चैटबोट की सुविधा ले सकते हैं.

Published - May 30, 2021, 02:49 IST