5 लाख लोगों को आयकर विभाग का अलर्ट

विभाग ने पिछले वित्त वर्ष और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए ट्रांजेक्शन के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद इन करदाताओं को यह अलर्ट भेजा

5 लाख लोगों को आयकर विभाग का अलर्ट

आयकर विभाग ने इस साल अप्रैल से अगस्त के बीच ऐसे करीब 5 लाख करदाताओं को अलर्ट भेजा है जिन्होंने या तो कोई एडवांस टैक्स नहीं भरा है, या भरा है तो पिछले साल से बहुत कम. विभाग ने पिछले वित्त वर्ष और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए ट्रांजेक्शन के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद इन करदाताओं को यह अलर्ट भेजा है.

आयकर विभाग ने ऐसे करीब 25 लाख आयकर दाताओं के की टैक्स जानकारी को खंगाला है जिनमें पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में अच्छी खासी आय होने या महंगी चीजों की खरीदारी करने के बावजूद करदाताओं ने एडवांस टैक्स का कम या शून्य भुगतान किया.

चालू वित्त वर्ष (2023-24) की पहली तिमाही में किए गए एडवांस टैक्स पेमेंट से पता चला कि करदाताओं ने जितनी महंगी खरीदारी की, उसकी तुलना में काफी कम कर का भुगतान किया. विभाग ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त का भुगतान करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर करीब आ रही है.

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया पिछले 3 वर्षों में ऐसे करदाताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है जो एडवांस टैक्स पेमेंट नहीं कर रहे और विभाग के इस कदम से इसपर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. एडवांस टैक्स का भुगतान चार किस्तों में किया जाता है जिनकी ड्यू डेट जून, सितंबर, दिसंबर और मार्च में होती है.

एडवांस टैक्स की पेमेंट करदाता के अनुमानित आय के असेसमेंट पर आधारित होती है और इससे ये संकेत मिलता है कि आने वाले महीनों में कितना टैक्स कलेक्शन हो सकता है. इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 में 15 लाख से 17 लाख, 2020-21 में 7 लाख से 10 लाख और 2019-20 में 5 लाख ऐसे मामलों का पता चला था जिनमें वित्त वर्ष में अच्छी खासी आय होने या महंगी चीजों की खरीदारी करने के बावजूद करदाताओं ने एडवांस टैक्स का कम या शून्य भुगतान किया था.

Published - September 5, 2023, 02:03 IST