7 सितंबर को जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक होने वाली है. इस बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. जीएसटी काउंसिंल की 52वीं मीटिंग में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है. इसके साथ ही इस बैठक में मोटे अनाज पर भी जीएसटी की दरें घटाई जा सकती है. इसमें इंश्योरेंस से लेकर ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी को लेकर भी बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
दो दिन बाद होने वाली जीएसटी बैठक के फैसले से कई इंडस्ट्री को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल बैठक में कंपनियों के द्वारा लोन के बदले ऑफर की जाने वाली कॉर्पोरेट गारंटी पर 18 फीसदी का GST लगाए जाने की चर्चा है. अगर ऐसा होता है तो इसका असर हर स्तर पर पड़ेगा.
जीएसटी की बैठक में इस बार क्या खास?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो पर 28 फीसद टैक्स के कार्यान्वयन की समीक्षा, बाजरा सहित अन्य चीजों में टैक्स पुनर्गठन के जो पेंडिंग प्रोपोज़ल्स हैं उन पर फैसले और जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना पर भी ऐलान हो सकता है.
सरकार की तरफ से बाजरा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में, शनिवार को होने वाली GST काउंसिल की बैठक में बाजरा आधारित खाद्य उत्पादों पर जीएसटी छूट के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है. इस बैठक में जो मुख्या विषय हैं उसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरियों के लिए जीएसटी रेट की समीक्षा भी शामिल है. इन पर फिलहाल 18 फीसद जीएसटी लगता है, जिसे घटाकर सरकार 5 फीसदी किया जा सकता है.
GST काउंसिल ने इन प्रस्ताव को किया ख़ारिज
जीएसटी कमेटी ने EV बैटरी, तंबाकू प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडस्ट्री ने सिगरेट पर यूनिफॉर्म एडिशनल कंपनसेशन सेस/बीड़ी पर कंपनसेशन सेस/स्मोकलेस तंबाकू प्रोडक्ट्स पर एडिशनल कंपनसेशन सेस/या 70 मिमी तक सिगरेट स्टिक्स पर लोवर कंपनसेशन सेस की मांग की थी, जिसे फिटमेंट कमिटी ने खारिज कर दिया है. 7 अक्टूबर GST काउंसिल की बैठक को होने वाली है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।