साधारण बीमा कंपनी ICICI लोम्बार्ड को कथित रूप से माल एवं सेवा कर (GST) का कम भुगतान करने के लिए 5.66 करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिला है. ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे भोपाल सीGST (केंद्रीय GST) और केंद्रीय उत्पाद शुल्क संयुक्त आयुक्त से 5,66,02,264 करोड़ रुपये की GST मांग का नोटिस मिला है. साथ ही 56,60,226 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
GST और जुर्माने को मिलाकर कुल मांग 6.22 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा, GST कानून की धारा 50 के तहत ब्याज भी लगाया गया है. कंपनी ने कहा, ‘‘वह उक्त आदेश के खिलाफ अपील करेगी.’’
ICICI लोम्बार्ड ने कहा कि कंपनी के लिए इनपुट कर क्रेडिट की गणना और दाखिल रिटर्न के बीच अंतर के कारण कथित GST की मांग की गयी है.
Published - December 27, 2023, 04:06 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।