अगर आपको भी इनकम टैक्स रिटर्न यानी आईटीआर भरने में मुश्किल आती है तो आयकर विभाग (Income Tax Department) ने आपको एक बड़ी सुविधा दी है. आयकर विभाग की बेवसाइट पर एक खास फीचर है, जो इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले करदाताओं को बड़ी राहत देता है. आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट e-filing पर को-ब्राउजिंग फीचर की मदद से रियल टाइम में करदाता अपने एक्सपर्ट के साथ जुड़कर उनकी मदद ले सकते हैं.
इस फीचर की मदद से आईटीआर भरने वाले अपने एक्सपर्ट या सीए से सीधे कनेक्ट हो सकते हैं. यानी अगर आपको टैक्स रिटर्न दाखिल करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप घर बैठे अपने सीए या सलाहकार से बात कर सकते हैं. यहां तक कि आप अपने एक्सपर्ट से साइट पर आपने आईटीआर से संबंधित काम भी करवा सकते हैं. को ब्राउजिंग फीचर के जरिए टैक्सपेयर्स लाइव चैट और फोन कॉल्स पर भी अपने एक्सपर्ट और सीए की सलाह ले सकते हैं. इस फीचर में सबसे बड़ी खासियत है कि इससे दूर बैठा व्यक्ति भी रियल टाइम में अपने एक्सपर्ट की मदद से आसानी से अपना भर सकता है.
इस फीचर में कई सुविधाएं मिलती हैं. जैसे- फॉर्म भरने, ट्रांजेक्शन कंप्लीट करने, सेटिंग चेंज करने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने जैसी सुविधा भी मिलती है. को-ब्राउजिंग करने वाला एजेंट या सीए करदाताओं के डेस्कटॉप या लैपटॉपर पर अन्य कोई जानकारी नहीं देख पाएगा. यानी ये आपकी निजता के हिसाब से भी सुरक्षित है. टैक्सपेयर जब चाहे इस सुविधा को क्लोज कर सकता है.
इस फीचर में बड़ी खासियत हैं. इसके इस्तेमाल के लिए दोनों ही पक्षों को किसी तीसरे ऐप को डाउनलोड करने या अन्य किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद लेने की कोई जरूरत नहीं है. आप इसे स्क्रीन शेयरिंग से कर सकेंगे . इसमें एजेंट या एक्सपर्ट को करदाता की पूरी स्क्रीन नहीं दिखेगी, बल्कि सिर्फ एक्टिव विंडो ही दिख सकेगा. यानी आपकी अन्य जानकारियों तक आपका सलाहकार नहीं पहुंच सकता है.