परिवहन विभाग नागरिकों को कई सुविधाएं देता है. आप घर बैठे आसानी से कुछ ही मिनटों में रोड टैक्स को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. रोड टैक्स जमा करने के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट पर जाकर कुछ आसान से प्रोसेस करने होंगे. vahan.parivahan.gov.in पर जाकर आप कहीं भी बैठ कर ऑनलाइन रोड टैक्स पेमेंट का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।. आइए जानते हैं ऑनलाइन रोड टैक्स का भुगतान करने का स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस.
ऐसे भरें ऑनलाइन रोड टैक्स
>> इसके लिए आप सबसे पहले ministry of road transport and highway की ऑफिसियल वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर जाएं.
>> अब अपना राज्य चुनें. >> अब होम पेज पर आपको अपनी बाईं ओर c’hoose option to avail services’के सेक्शन में जाएं. >> अब यहां अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, अपने राज्य का नाम, और आरटीओ चुनें और प्रोसीड के विकल्प चुनें. >> अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप online services के सेक्शन में Pay Your Tax के option पर क्लिक करें. >> जैसे ही आप ‘पे योर टैक्स’ पर क्लिक ककरेंगे आपके सामने स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा. >> यहां आप नए पेज पर online application (road tax) पर vehicle registration number और chassis number लास्ट 5 डिजिट को बॉक्स में भरें. >> अब आपको नीचे दिए ‘वेरिफाई डिटेल्स’ के बटन पर क्लिक करें. >> यहां आपको दिए गए वाहन मालिक के गाड़ी से जुडी डिटेल्स दिखेगी. >> अब यहां tax mode का ऑप्शन चुनें. >> टैक्स मोड पर आप Yearly या Quaterly का विकल्प चुनें. >> इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर ‘Vahan Road Tax Payment’ की राशि आ जाएगी. >> अब आप Payment बटन पर क्लिक करें, और अपने ऑनलाइन व्हीकल रोड टैक्स का भुगतान करें. >> इसके बाद दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ें और Accept के बटन पर क्लिक करें. >> अब आप e-Payment, Bank Counter या Payment Gateway किसी भी एक विकल्प को चुनकर ऑनलाइन वाहन रोड टैक्स पेमेंट का भुगतान करें.
ऐसे चेक करें ऑनलाइन ट्रांसेक्शन का स्टेटस
>> अपना ऑनलाइन ट्रांसेक्शन का स्टेटस देखने के लिए आप परिवहन की आधकारिक वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर जाएं. >> अब वेबसाइट के होम पेज पर मेनूबार में ‘Know your payment transaction status’ के विकल्प पर क्लिक करें. >> अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, यहां आपके सामने कई ऑप्शन होंगें जिनकी सहायता से आप transaction details को चेक कर सकेंगे. transaction id payment id bank ref.no. Registration no gm number >> यहां से अपने ऑप्शन चुनें और Search के बटन पर क्लिक करें. >> अब आपके सामने transaction details खुलकर आ जाएंगी. >> अब आप यहां से अपने transaction status चेक कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।