ITR भरने के लिए कैसे चुनें सही फॉर्म?

आईटीआर गलत भरने पर हो सकता है बड़ा नुकसान

ITR भरने के लिए कैसे चुनें सही फॉर्म?

आयकर रिटर्न यानी ITR फाइलिंग के लिए किसको कौन सा फॉर्म का इस्तेमाल करना होता है, इसको लेकर बड़ी दुविधा रहती है. आईटीआर फाइल करते वक्त सबसे जरूरी काम अपने लिए सही फॉर्म चुनने का होता है क्योंकि गलत फॉर्म चुनने से आपकी फाइलिंग गलत हो जाती है और आपका रिटर्न खारिज हो सकता है. आयकर विभाग गलत ITR भरने के लिए आप पर जुर्माना या कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है. हालांकि, यह आपके मामले पर निर्भर करता है. आईटीआर गलत भरने का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि आप कई प्रकार की छूट और टैक्स बेनिफिट से वंचित हो सकते हैं. तो फिर आइए जानते हैं आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करते समय किसे कौन सा फॉर्म भरना चाहिए.

हर नौकरीपेशा व्यक्ति जिसकी सैलरी आयकर स्लैब में आती है उसे वित्त वर्ष 2022-23 (असेसमेंट ईयर 2023-24) का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य है. इस काम को आप 31 जुलाई, 2023 से पहले जरूर पूरा कर लें. आप रिवाइज्ड यानी संशोधित रिटर्न और विलंब से रिटर्न 31 दिसंबर, 2023 तक फाइल कर सकते हैं. अगर आप टैक्स स्लैब के अंदर नहीं आते हैं तो भी आप ITR भरकर भविष्य में फायदा उठा सकते हैं.

किसे कौन सा फॉर्म भरना चाहिए?
ITR-1 (सहज)
सालाना 50 लाख तक की कमाई
सैलरी, पेंशन या एक प्रॉपर्टी से आय
5000 रुपए तक की कृषि आय भी शामिल

ITR-2
50 लाख से ज्यादा आय
कैपिटल गेंस और 1 से ज्यादा प्रॉपर्टी
ITR-1 नहीं भर सकते वे ITR-2 दाखिल करें

ITR-3
पेशेवर और व्यापारी जिनकी आय 50 लाख से ज्यादा

ITR-4 (सुगम)
इंडिविजुअल और HUF और गैर LLP फर्म के लिए
50 लाख तक आय वालों के लिए होता है ITR-4 सुगम
5000 रुपए तक की कृषि आय भी शामिल

ITR-5
ITR-5 फॉर्म संस्थाओं के लिए होता है
ऐसे संस्थान जो फर्म, LLPs, AOPs, BOIs के रूप में रजिस्टर्ड हैं

ITR-6
देशी और विदेशी कंपनी जो आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 11 से संबंधित छूट का दावा नहीं करती

ITR-7
राजनीतिक दल, अस्पताल, चिकित्सा संस्थान, विश्वविद्यालय, समाचार एजेंसियां
शैक्षणिक संस्थान, कॉलेज या विश्वविद्यालय या व्यावसायिक ट्रस्ट.

क्या होता है जीरो ITR?
जीरो ITR को कहते हैं Nil इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग
जो लोग आयकर के दायरे में नहीं आते, वे भर सकते हैं जीरो ITR

किसे ITR भरना चाहिए?
2.5 लाख से ज्यादा आय होने पर
जीरो टैक्स होने पर भी रिटर्न भरना जरूरी
इनकम अगर 2.5 लाख से कम है और TDS का रिफंड चाहते हैं तो भरें ITR
कैपिटल लॉस के समायोजन के लिए ITR जरूरी
अगर विदेश में आपकी संपत्ति है तो ITR भरना जरूरी

2.5 लाख से कम आय वालों को कब भरना होगा ITR?
इलेक्ट्रिक बिल 1 लाख से ज्यादा
फॉरेन ट्रिप में 2 लाख से ज्यादा का खर्च
चालू खाते में 1 करोड़ से ज्यादा का कैश डिपॉजिट

आयकर रिटर्न से जुड़ी और जानकारी के लिए देखिए हमारा खास शो Hello Money9

Published - June 6, 2023, 03:53 IST