बीते 5 साल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत सरकार को करीब 4,300 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स चुकाया है. संसद में एक सवाल के लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया है कि सरकार को बीसीसीआई से वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 1,159.20 करोड़ रुपए टैक्स मिला है. वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 844.92 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2019-20 में 882.29 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 815.08 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 596.63 करोड़ रुपए टैक्स सरकार को चुकाया गया है.
5 साल में BCCI की कितनी हुई कमाई?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के दुनिया की दूसरी सबसे धनी खेल निकाय होने के सवाल पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार दुनिया के खेल निकायों के संबंध में इस तरह का कोई भी आंकड़ा नहीं रखती है. हालांकि उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की ओर से दाखिल किए गए आयकर रिटर्न से उसके आय और व्यय की जानकारी मिली है. उनका कहना है कि बीसीसीआई को वित्त वर्ष 2021-22 में 7,606.15 करोड़ रुपए आय हुई थी, जबकि खर्च 3063.88 करोड़ रुपए हुआ था.
वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आय 4,735.14 करोड़ रुपए और खर्च 3,080.37 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2019-20 में आय 4,972.43 करोड़ रुपए और खर्च 2,268.76 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2018-19 में आय 7,181.61 करोड़ रुपए और व्यय 4,652.35 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2017-18 में आय 2916.67 और व्यय 2,105.50 करोड़ रुपए थी.