करोड़ों लोगों ने अपनाई नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था

नई टैक्स व्यवस्था को 2020 में शुरू किया गया था.

करोड़ों लोगों ने अपनाई नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था

सरकार लगातार नई टैक्स व्यवस्था को प्रोत्साहित कर रही है. नई टैक्स व्यवस्था को आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने बजट में 7 लाख रुपए से कुछ ज्यादा तक की आय को भी टैक्स फ्री किया था. लिहाजा कई टैक्सपेयर्स अब नई व्यवस्था का चुनाव कर सकते हैं. राजस्व विभाग के शुरुआती अनुमान के मुताबिक करीब 5.5 करोड़ करदाता इस बार (वित्त वर्ष 2023-24) नई कर प्रणाली का चुनाव कर सकते हैं. इनमें से अधिकतर लोग वो हैं जिनकी सालाना आय 7 लाख रुपए तक है.

बिजनेस स्टैंडर्ड में सूत्रों के हवाले से छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘ऐसी कोई वजह ही नहीं है कि 5.5 करोड़ लोग नई कर प्रणाली न अपनाएं. 7.5 से 8 लाख रुपये यहां तक की 10 लाख रुपये तक सालाना कमाई करने वाले अधिकतर युवा करदाता लचीले और स्पष्ट तरीके से टैक्स भरना पसंद करते हैं. वे यह भी देखना चाहते हैं कि नई कर प्रणाली उनके लिए कारगर है या नहीं. उनके पास पुरानी व्यवस्था में लौटने का विकल्प तो होता ही है. वास्तविक आंकड़े अगले आकलन वर्ष (आकलन वर्ष 2024-25) में ही पता चलेंगे, जब कर रिटर्न में चालू वित्त वर्ष की आय, कर देनदारी आदि दिखेगी.

सरकार ने किया प्रोत्साहित
नई टैक्स व्यवस्था को 2020 में शुरू किया गया था. हालांकि यह पिछले वित्त वर्ष तक ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पाई थी. नई टैक्स व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए इस साल बजट में नई व्यवस्था में 7 लाख तक की आय को टैक्स फ्री किया था. पुरानी व्यवस्था में सिर्फ 5 लाख तक की आय ही टैक्स फ्री है.इसके अलावा सरकार ने नई टैक्स व्यवस्था को डिफॉल्ट टैक्स व्यवस्था बनाया था. यानी पुरानी व्यवस्था का चुनाव न करने पर ITR अपने आप नई व्यवस्था के तहत भरी जाएगी.

किसकी कितनी आय?

आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में कुल 4.84 करोड़ करदाताओं की टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपए तक थी. 1.12 करोड़ से ज्यादा लोगों की टैक्सेबल इनकम 10 लाख रुपए थी. वहीं 10 लाख से 20 लाख रुपए के बीच टैक्सेबल इनकम वाले करदाता की संख्या 47 लाख थी. आयकर विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई 2023 तक एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 6.77 करोड़ से अधिक ITR दाखिल किए गए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दाखिल किए गए ITR से 16.1 फीसद ज्यादा है.

Published - August 21, 2023, 02:24 IST