देश में वस्तु एवं सेवाकर (GST) को लागू हुए छह साल पूरे हो गए. इस नई अप्रत्यक्ष कर प्रणालू को लागू करने से सरकारी खजाने को बड़ा सहारा मिला है. जीएसटी के जून महीने के संग्रह में भी जोरदार वृद्धि देखने को मिली है. जून, 2023 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1.61 लाख करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 12 फीसद ज्यादा है.
वित्त मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जून में कुल जीएसटी राजस्व संग्रह 1.61 करोड़ रुपए रहा है. इसमें 31,013 करोड़ रुपए सीजीएसटी और 38,292 करोड़ रुपए एसजीएसटी शामिल है. माल के आयात के जरिए एकत्रित होने वाले आईजीएसटी का हिस्सा सबसे अधिक 80,292 करोड़ रुपए रहा. माल आयात पर लगने वाले उपकर से 11,900 करोड़ रुपए आय हुई. मई 2023 में सरकार को जीएसटी से 1.57 लाख करोड़ रुपए की आय हुई थी.
रिपोर्ट के अऩुसार जून 2023 महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 12 फीसद अधिक रहा. इस महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से प्राप्त राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 18% अधिक है.
जीएसटी संग्रह के आंकड़े बताते हैं कि इससे सरकार को शानदार कमाई हो रही है. जीएसटी के छह सालों के इतिहास पर नजर डालें तो अब तक छह बार ऐसे मौके आए हैं जब जीएसटी से मिला राजस्व 1.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है. वहीं यह ऐसा चौथा महीना भी रहा है, जब जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ है. यही नहीं पिछेले महीने यानी जून 2023 लगातार 15वां ऐसा महीना रहा जब सरकार को जीएसटी से 1.4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई.
वित्त वर्ष 2021-22, वित्त वर्ष 22-23 और वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपए; 1.51 लाख करोड़ रुपए और 1.69 लाख करोड़ रुपए रहा.