गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन में बीते महीने जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. अप्रैल 2024 में ये अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. इस दौरान करीब 2.10 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन किया गया. इसमें 12.4% की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है. यह ऐसा पहला मौका है जब जीएसटी संग्रह 2 लाख करोड़ के पार गया है. वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार घरेलू लेनदेन में 13.4% के इजाफे और आयात के 8.3% ऊपर रहने से जीएसटी कलेक्शन में अच्छा इजाफा हुआ है.
मंत्रालय के अनुसार रिफंड के बाद अप्रैल 2024 के लिए शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.92 लाख करोड़ रुपए है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17.1% की वृद्धि दर्शाता है. डेटा के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में मासिक जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है. 20202-21 में कोविड महामारी से प्रभावित होने के बाद संग्रह तेजी से बढ़कर 2022-23 में औसतन 1.51 लाख करोड़ रुपए हो गया था.
सरकार ने कैसे जुटाई रकम?
डेटा के अनुसार अप्रैल 2024 में कुल जीएसटी कलेक्शन में से सरकार ने केंद्रीय जीएसटी के जरिए करीब 43,846 करोड़ रुपए जुटाए. वहीं राज्य जीएसटी के माध्यम से 53,538 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी से 99,623 करोड़ रुपए हासिल किए, जिसमें आयातित वस्तुओं पर लगाए गए कर के 37,826 करोड़ रुपए भी शामिल हैं.
मार्च में भी हुआ था अच्छा कलेक्शन
अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन से पहले मार्च में भी अच्छा GST कलेक्शन हुआ था, जिससे सरकारी खजाना भरा था. मार्च 2024 में मासिक आधार पर 1.78 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था.. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 20.18 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 0.18 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है. उस वक्त 20 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था.
वित्त मंत्री ने जताई खुशी
बेहतर संग्रह को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि जीएसटी कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपए के ऐतिहासिक मील के पत्थर को पार कर गया है.