सितंबर में 1.62 लाख करोड़ रुपए का GST कलेक्शन

लगातार चौथे महीने जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपए के पार

सितंबर में 1.62 लाख करोड़ रुपए का GST कलेक्शन

देश में सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में सालाना आधार पर 10 फीसद बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया. चालू वित्त वर्ष में यह चौथा महीना है, जब कर संग्रह 1.6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. पिछले महीने सकल जीएसटी राजस्व 1,62,712 करोड़ रुपए रहा था.

इसमें केंद्रीय जीएसटी 29,818 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 37,657 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी 83,623 करोड़ रुपए (माल के आयात पर जमा 41,145 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,613 करोड़ रुपए (माल के आयात पर जमा 881 करोड़ रुपए सहित) था.

पिछले साल से 10 फीसद ज्यादा कलेक्शन
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि सितंबर, 2023 में जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने के 1.47 लाख करोड़ रुपए से 10 फीसद अधिक रहा है. बयान में कहा गया है कि समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व सालाना आधार पर 14 फीसद अधिक रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 में यह चौथी बार है कि सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है.

Published - October 1, 2023, 04:48 IST