GST Collection in March 2023: मार्च में वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह सालाना आधार पर 11.05 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा. जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद जीएसटी संग्रह का यह आंकड़ा दूसरा सबसे बड़ा है. वित्त वर्ष 2023-24 में जीएसटी कलेक्शन में 11.7 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 20.14 लाख करोड़ रुपये रहा. FY24 में प्रति माह जीएसटी का औसत संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की अवधि में 1.5 लाख करोड़ रुपये था. फरवरी के दौरान जीएसटी कलेक्शन में 12.5 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई थी और यह 1.7 लाख करोड़ रुपये रहा था.
वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारियों के अनुसार, मार्च में हुए कुल वस्तु एवं सेवा कर संग्रह (GST) में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) की हिस्सेदारी 34,532 करोड़ रुपये रही. इंटीग्रेडेट गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (IGST) 87,947 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयातित वस्तुओं से संग्रह किए गए 40,322 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. सेस कलेक्शन 12,259 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयातित सामानों से हुआ 996 करोड़ रुपये भी शामिल है.
👉 Second highest monthly Gross #GST Revenue collection in March at ₹1.78 lakh crore; Records 11.5% y-o-y growth (18.4% on net basis)
👉 Yearly gross #GST revenue ₹20.18 lakh crore; 11.7% growth (13.4% on net basis)
पांच ऐसे महीने जिनमें GST कलेक्शन रहा सबसे ज्यादा
2023 के अप्रैल में रिकॉर्ड 1.87 लाख रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ था. मार्च 2024 में दूसरा सबसे अधिक जीएसटी संग्रह हुआ जो 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा. तीसरा सबसे अधिक जीएस टी कलेक्शन 2024 के जनवरी में हुआ था जो 1.74 लाख करोड़ रुपये था. चौथा सबसे अधिक संग्रह अक्टूबर 2023 में हुआ था जो 1.72 लाख करोड़ रुपये था. फरवरी 2024 में 1.7 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था जो पांचवां सबसे अधिक था.
पैसों को बढ़ाने के लिए क्या अपनाएं तरकीब, जानने के लिए डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप