टार्गेट से ज्यादा हो सकती है सरकार की टैक्स से कमाई

रिफंड के बाद नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 14.70 लाख करोड़ रुपए रहा है.

टार्गेट से ज्यादा हो सकती है सरकार की टैक्स से कमाई

वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 19.41 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है. चालू वित्त वर्ष में नेट डायरेक्ट टैक्स कलैक्शन 14.70 लाख करोड़ रुपए रहा है. यह पूरे वित्त वर्ष के लक्ष्य का 81 फीसदी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को यह जानकारी दी. भारत में इनकम टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स और कैपिटल गेन टैक्स को डायरेक्ट टैक्स माना जाता है

पिछले पिछले वित्त वर्ष का लक्ष्य
सरकार ने डायरेक्ट टैक्स से मार्च में खत्म हो रहे वित्त वर्ष 2023-24 सरकार ने डायरेक्ट टैक्स के जरिए में 18.23 लाख करोड़ रुपए जमा करने का लक्ष्य रखा है. यह पिछले वित्त वर्ष से 9.75 फीसद ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने 16.61 लाख करोड़ रुपए हासिल करने का लक्ष्य रखा था.

रिफंड के बाद कलेक्शन
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने बताया कि रिफंड के बाद नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 14.70 लाख करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में वसूले गए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन से यह मुकाबले 19.41 फीसद ज्यादा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, एक अप्रैल, 2023 से 10 जनवरी, 2024 तक 2.48 लाख करोड़ रुपए टैक्सपेयर्स को लौटाए गए हैं.

ग्रॉस कॉरपोरेट इनकम टैक्स में 8.32 फीसद और पर्सनल इनकम टैक्स में 26.11 फीसद की वृद्धि हुई है. ‘रिफंड’ के बाद कॉरपोरेट इनकम टैक्स में नेट ग्रॉथ 12.37 फीसदी और पर्सनल इनकम टैक्स में 27.26 फीसदी की वृद्धि हुई है.

Published - January 11, 2024, 08:06 IST